पहली डेट पर इन बातों का रखें खास ध्यान, सामने वाले पर पड़ेगा अच्छा-खासा प्रभाव
पहली डेट के दौरान घबराहट होना सामान्य है, लेकिन इस चक्कर में गलती न कर बैठें। इसके लिए संयम बरकरार रखना बहुत जरूरी है और अंग्रेजी की इस धारणा का ध्यान रखें कि 'फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन'। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी डेटिंग टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी पहली डेट को सफल और यादगार बना सकते हैं। साथ ही अपने सामने वाले पर दूसरी मुलाकात के लिए उत्सुकता पैदा कर सकते हैं।
कुछ भी दिखावटी न करें
आप जैसे हैं, वैसे ही खुद को सामने वाले के आगे पेश करें क्योंकि दिखावटपन आगे चलकर आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है। कोई ऐसा व्यक्ति बनने की कोशिश न करें, जो आप नही हैं। अपने सच्चे स्वरूप को अपनाएं और अपने व्यक्तित्व को आत्मविश्वास के साथ प्रकट करें। अगर सामने वाला आपके असल स्वरूप को देखने के बाद आपके साथ बातचीत करने में रुचि रखता है तो अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं, नहीं तो दूसरे की तलाश करें।
बेमतलब की बात न करें
पहली डेट पर आपको किस विषय पर बात करनी चाहिए और किस पर नहीं, यह जानना बहुत जरूरी है। इसी से आपका इंप्रेशन बढ़ता है। सबसे पहले तो राजनीति, वित्त और धर्म जैसे विषयों पर बातचीत करने से बचें। पहली डेट का मकसद यह पता लगाना होता है कि आपके बीच केमिस्ट्री है या नहीं। आप समय के साथ एक दूसरे के बारे में बातें जान सकते हैं। यहां जानिए पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने के लिए बेहतरीन जगहें।
सही कपड़े पहनें
आपका पहनावा आपके बारे में बहुत कुछ जाहिर कर सकता है, इसलिए पहली डेट के लिए ऐसी पोशाक का चयन करें, जो आपको आत्मविश्वासी और आरामदायक महसूस कराए। साथ ही अवसर के हिसाब से सही हो। अगर आपके कपड़े आरामदायक होंगे तो आपका पूरा ध्यान कपड़ों की बजाय सामने वाले की बातों पर होगा। लड़कियां पहली डेट के लिए नी लेंथ ड्रेस, टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस और साड़ी को चुन सकती हैं, जबकि लड़के कैजुअल कपड़ों का चयन करें।
अपशब्दों का इस्तेमाल न करें
डेट के दौरान अपने सामने वाले से बात करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो यकीनन इससे आपका इंप्रेशन उस पर खराब ही पड़ेगा। दरअसल, आपके पार्टनर के लिए गाली देने वाले शब्द आपत्तिजनक और असभ्य हो सकते हैं। इसलिए आप अपशब्दों के इस्तेमाल से बचें और विनम्रता से बात करें। इसके अतिरिक्त डेट के दौरान अपने बैठने का तरीका सही रखें। हमेशा अपनी कमर को सीधा करके बैठें और सिर सामने की तरफ रखें।
बार-बार मोबाइल चेक न करें
कई लोग डेट के दौरान यह गलती करते हैं कि जब उनके पास बात करने के लिए कुछ नहीं होता है तो वे बार-बार अपना फोन देखने लगते हैं। हालांकि, आपकी यह आदत आपके सामने वाले को बुरी लग सकती है क्योंकि इससे आपका पहला इंप्रेशन तो यही पड़ता है कि आप सामने वाले से ज्यादा अपने फोन को महत्व दे रहे हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसा कुछ न करें। यहां जानिए डेट नाइट के लिए बेहतरीन आइडियाज।