अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए बेहतरीन है डेट नाइट, इसके लिए अपनाएं ये आइडियाज
अगर आप अपने पार्टनर को यह महसूस करवाना चाहते हैं कि वह आपके लिए बहुत खास है तो उनके लिए डेट नाइट प्लान करना अच्छा विकल्प है। इसके जरिए आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। आइए आज हम आपको पांच शानदार डेट नाइट आइडियाज देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने #couplegoals को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं और अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं।
आउटडोर सिनेमा को व्यवस्थित करें
अगर आप दोनों को फिल्म देखना पसंद है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। आउटडोर सिनेमा यानी ओपन-एयर सिनेमा, जो धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय बनता जा रहा है। अगर आपके पास कार है तो आप उसके अंदर अपने पार्टनर के साथ बैठकर फिल्म देख सकते हैं या आप अपने घर पर खुद एक थिएटर बना सकते हैं। इसके लिए अपने छत की दीवार पर एक सफेद रंग की चादर लगाएं और प्रोजेक्टर को उसके सामने व्यवस्थित करें।
एक साथ खाना बनाएं
एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का यह सबसे अच्छा तरीका है। किसी हाई-फाई रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाने की बजाय अपने पार्टनर के साथ मिलकर खाना बनाएं। हम रोजाना आपको स्वादिष्ट और आसानी से बनाए जाने वाले व्यंजनों की रेसिपी बताते हैं, जिन्हें फॉलो करते हुए आप अपने घर पर हाई-फाई रेस्टोरेंट की तरह विभिन्न व्यंजन बना सकते हैं।
लाइट म्यूजिक के साथ एक-दूसरे की बातें समझे
म्यूजिक किसी भी अवसर की जान होता है। अगर आप डेट नाइट प्लान कर रहे हैं तो म्यूजिक बेहद लाइट और दिल को छू जाने वाला होना चाहिए। इसी के साथ डिनर टेबल पर एक-दूसरे की बातों को सुनें और समझें क्योंकि आप दोनों को एक-दूसरे को समझना बहुत जरूरी है। दरअसल, कई बार काम के प्रेशर की वजह से लोग अपने पार्टनर को समय नहीं दें पाते, लेकिन इस डेट नाइट पर आप आपसी समझ को बढ़ाएं।
एक लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनें
अगर आप और आपका पार्टनर म्यूजिक कॉनसर्ट या स्टैंड-अप कॉमेडी को पसंद करते हैं तो डेट नाइट आपके लिए सबसे अच्छा दिन है। कई शहरों में प्रतिदिन कई लाइव शो की मेजबानी की जाती हैं, इसलिए आप आसानी से अपने पसंद के अनुसार एक बुक कर सकते हैं। लाइव कॉन्सर्ट के अलावा, लोकप्रिय सिटी क्लबों में डीजे नाइट्स भी होती हैं, जिनका आप अपने पार्टनर के साथ आनंद उठा सकते हैं।
कैंपिंग
कैंपिग के लिए सबसे पहले किसी अच्छी जगह का चयन करें जैसे उत्तराखंड और हिमाचल आदि, लेकिन बारिश के मौसम में नहीं क्योंकि तब यहां भूस्खलन होने की संभावना अधिक रहती हैं। कैंपसाइट पर जाने के बाद अपना तम्बू एक साथ स्थापित करें, फिर अपना पसंदीदा खाना पकाएं और अपने समय का आनंद लेने के लिए लाइट म्यूजिक चलाएं। वहीं, कैंपिंग के दौरान बोन फायर आप दोनों के बीच एक बेहतरीन माहौल क्रिएट कर सकता है।