वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 जगहें
वैलेंटाइन डे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय दिन है। इस मौके पर लोग अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं। अगर आप भी किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो इस वैलेंटाइन डे आप उनके साथ यादगार पल बिताने के लिए कहीं घूमने जा सकते हैं। आइए आज हम आपको देश की पांच किफायती और खूबसूरत रोमांटिक जगहों के बारे में बताते हैं, जो कपल्स के बीच लोकप्रिय हैं।
कसौली (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित कसौली एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप कम बजट में घूम सकते हैं। दिल्ली से कसौली की दूरी लगभग 517 किलोमीटर है। आप रेल या सड़क मार्ग से कुछ घंटों की यात्रा करके भी कसौली पहुंच सकते हैं। इसका किराया भी 500 से 1,000 रुपये के बीच है, वहीं 500 से 700 रुपये में एक दिन के लिए एक अच्छे होटल का कमरा मिल सकता है।
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
वैलेंटाइन डे पर कपल्स 5,000 रुपये में धर्मशाला की यात्रा भी कर सकते हैं। कम बजट और शांत माहौल के चलते कपल्स को शिमला और मनाली से ज्यादा धर्मशाला में आराम मिलेगा। दिल्ली से धर्मशाला की दूरी 475 किलोमीटर है। बस या ट्रेन से आप केवल 500 रुपये खर्च करके धर्मशाला पहुंच सकते हैं। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए धर्मशाला एक बेहतर विकल्प है।
लैंसडाउन (उत्तराखंड)
कपल्स अपने वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए उत्तराखंड के लैंसडाउन भी जा सकते हैं। लैंसडाउन दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर है। बस या ट्रेन से यहां पहुंचने के लिए आपको 500 से 1,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लैंसडाउन में आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत वादियों को निहारते हुए हॉट कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं।
जयपुर (राजस्थान)
अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी बेहद ठंडी जगह पर जाने से बचना चाहते हैं तो राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर घूमने जा सकते हैं। जयपुर का मौसम फरवरी में घूमने के लिए बेहतर रहता है। यहां कम पैसों में कई ऐतिहासिक किले और शाही माहौल देखा जा सकता है। दिल्ली से जयपुर की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है। आप 250 से 1,000 रुपये खर्च करके बस या ट्रेन से यहां पहुंच सकते हैं।
चोपता (उत्तराखंड)
उत्तराखंड में स्थित चोपता एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जिसे भारत के 'मिनी स्विट्जरलैंड' के रूप में जाना जाता है। यह पर्यटन स्थल आध्यात्मिकता, एडवेंचर गतिविधियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। यही नहीं, चोपता सुंदर जंगल और घास के मैदान समेत केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य का एक हिस्सा भी है। इस जगह पर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं। दिल्ली से जयपुर की दूरी लगभग 430 किलोमीटर है।