मदर्स डे को खास बनाने के लिए मां के साथ इन 5 जगहों का करें रुख
हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है और इस बार यह 14 मई को है। इस मौके को खास बनाने के लिए बच्चे अपनी मां को तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं। इसके साथ ही कुछ यूनिक करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, अगर आप अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो ट्रेवलिंग बैग पैक करें और इन 5 खूबसूरत जगहों पर जाने की योजना बनाएं।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग हिमालय की सुंदरता को प्रदर्शित करता है और यहां जाकर आपकी मां को खूबसूरत अनुभव मिल सकता है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरत जगहों में बतासिया लूप, टाइगर हिल, झंडी सारा सनराइज पॉइंट, हैप्पी वैली, रंगीत घाटी, घूम मठ, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, तेनजिंग रॉक, पीस पैगोडा और डाली मठ शामिल हैं। यहां आप और आपकी मां टॉय ट्रेन राइड, पिकनिक, बोटिंग और पानी की गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं।
ऋषिकेश
गर्मियों के दौरान मां के साथ उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश जाना भी अच्छा विकल्प हो सकता है। ऋषिकेश को दुनिया की योग कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है। दुनियाभर के पर्यटक योग, व्हाइट वॉटर राफ्टिंग और ट्रैवलिंग का मजा लेने के लिए ऋषिकेश आना पसंद करते हैं। ऋषिकेश को भारत के एडवेंचर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है। वहां फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग, बंजी जंपिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों को आजमाया जा सकता है।
ऊटी
ऊटी भारत के दक्षिण भाग में स्थित तमिलनाडु राज्य का एक बहुत खूबसूत हिल स्टेशन है, जो नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा है। यह पर्यटन स्थल चाय और कॉफी के बागान, लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ ऊटी एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। अगर आप अपनी मां के साथ ऊटी जाते हैं तो वहां की एवलेंच झील, कल्लाथिगिरी फॉल्स, डोडाबेट्टा पीक, एमराल्ड झील और नीडल रॉक व्यू पॉइंट नामक जगहों का रुख जरूर कर सकते हैं।
मसूरी
उत्तराखंड की गढ़वाल हिमालय पर्वत माला की तलहटी के बीचो-बीच स्थित मसूरी को 'क्वीन ऑफ द हिल्स' के नाम से भी जाना जाता है।ट मसूरी में आमतौर पर शांत और सुखद वातावरण बना रहता है इसलिए यह पर्यटन स्थल आपकी मां को जरूर पसंद आएगा। मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटन आकर्षण केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन, मसूरी झील, हैप्पी वैली और ज्वाला देवी मंदिर आदि हैं। वैसे भी मसूरी जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक का होता है।
कूर्ग
कर्नाटक में स्थित कूर्ग बहुत ही सुंदर और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर देने वाला हिल स्टेशन है। घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए कूर्ग को देश के शीर्ष पर्यटन केंद्रों में से एक माना जाता है। वहां जाकर आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं। इसका कारण है कि कूर्ग की प्राकृतिक में जो सुकून है वो शायद ही आपको कहीं और मिलें। कूर्ग को इसकी खूबसूरती की वजह से भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है।