LOADING...
सर्दियों में डैंड्रफ को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 प्रभावी घरेलू नुस्खे

सर्दियों में डैंड्रफ को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 प्रभावी घरेलू नुस्खे

लेखन अंजली
Feb 16, 2024
11:50 am

क्या है खबर?

सर्दियों के दौरान कुछ पर्यावरणीय और जीवनशैली कारकों के कारण डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है। जैसे कि ठंडी बाहरी हवा स्कैल्प से नमी छीन सकती है, जिससे रूखापन और पपड़ी बनने लगती है। इसके अलावा गर्म पानी से नहाना, कम पानी का सेवन और धूप में कुछ मिनट भी न रहना आदि आदतें भी डैंड्रफ के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। आइए आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जानते हैं, जो डैंड्रफ को प्राकृतिक तरीके से दूर कर सकते हैं।

#1

सिर पर लगाएं सेब के सिरके और बेकिंग सोडा का मिश्रण

सेब के सिरके और बेकिंग सोडे का मिश्रण स्कैल्प को हाइड्रेट करने समेत डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है। लाभ के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2-3 बड़ी चम्मच सेब का सिरका डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाकर 1-2 मिनट तक मसाज करें, फिर सिर को ठंडे पानी से धो लें। यहां जानिए हेयर केयर रूटीन में सेब के सिरके को शामिल करने के तरीके

#2

बादाम के तेल और जैतून के तेल भी है असरदार

जैतून के तेल को बादाम के तेल में मिलाकर लगाने से भी डैंड्रफ दूर हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बड़ी कटोरी में 2 बड़ी चम्मच जैतून का तेल और 2 बड़ी चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। इसके बाद अपने सिर को पहले हल्के शैंपू से धो लें, फिर बालों पर कंडीशनर लगाकर इनको पानी से धो लें। अब अपने सिर पर जैतून वाला मिश्रण लगाएं और 10 मिनट के बाद सिर को पानी से धो लें।

#3

एलोवेरा और नींबू का मिश्रण भी कर सकता है मदद

एलोवेरा और नींबू का मिश्रण एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रभाव प्रदर्शित करता है, जिसकी मदद से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है। लाभ के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नींबू के रस की बराबर मात्रा मिलाएं, फिर इस मिश्रण को अपने सिर की जड़ों में लगाकर कुछ मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट के बाद अपने सिर को हल्के शैंपू और पानी से धो लें। यहां जानिए बालों के लिए एलोवेरा के विभिन्न उपयोग

#4

टी ट्री तेल भी है फायदेमंद

टी ट्री तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 4 से 5 चम्मच सेब के सिरके और टी ट्री तेल की 8-10 बूंदें डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद सिर को हल्के शैंपू और पानी से साफ कर लें।

#5

नीम के तेल का करें उपयोग 

नीम के तेल में मौजूद गुण भी डैंड्रफ को दूर करने का काम कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच नीम का तेल और एक बड़ी चम्मच जैतून का तेल मिलाएं, फिर इसे स्कैल्प पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद सिर पर शॉवर कैप पहन लें, फिर इसे स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद सिर को शैंपू और पानी से साफ कर लें।