संवेदनशील त्वचा पर मेकअप करते समय अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी
संवेदनशील त्वचा पर किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल करना बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेकअप ही नहीं कर सकती हैं। मेकअप उत्पादों को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके लिए आपको कलाई पर उत्पाद की थोड़ी-सी मात्रा लगाने से पता चल सकता है कि यह कैसे प्रतिक्रिया कर सकता है। इसके अतिरिक्त इन 5 मेकअप टिप्स को आजमाएं, जो आपको एलिगेंट लुक दिला सकते हैं।
चेहरे को साफ और मॉइस्चराइज करें
मेकअप उत्पादों को लगाने से पहले चेहरे को माइल्ड फेस क्लींजर से साफ करें और फिर इस पर हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें। अब चेहरे पर SPF युक्त मॉइस्चराइजर लगाकर फेस प्राइमर लगाएं। यह मेकअप को लंबे समय तक ठीक रखने और त्वचा को हाइड्रेट करने में भी काफी मदद कर सकते हैं। ध्यान रखें कि चेहरे पर 1-2 बूंद प्राइमर लगाना काफी है। अगर प्राइमर नहीं है तो आप इन 5 तरीकों से बना सकते हैं।
हैवी फाउंडेशन की जगह BB क्रीम लगाएं
फाउंडेशन की जगह BB क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह क्रीम त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ सूरज की हानिकारक UV किरणों से भी बचाने में मदद कर सकती है। वहीं अगर चेहरे पर मुंहासे हो रखे हैं तो इन्हें छुपाने में भी BB क्रीम सबसे अच्छी है। अगर आप मेकअप करते समय किसी भी तरह के फाउंडेशन की बजाय BB क्रीम लगाते हैं तो इससे आपको इवन स्किन टोन के साथ-साथ नेचुरल लुक भी मिलेगा।
ब्लश और सही लिपस्टिक लगाएं
संवेदनशील त्वचा पर ब्लश के लिए चीक स्टेन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ब्लश की थोड़ी-सी मात्रा आपको प्राकृतिक रंग देने में मदद करेगी। आप चाहें तो इस ब्लश का इस्तेमाल अपने होंठों पर भी कर सकते हैं। आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके इसे अपने गालों पर लगा सकते हैं। लिपस्टिक की बात करें तो पैराबीन जैसे रसायन युक्त लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचें। सही शेड की लिपस्टिक खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें।
इस तरह से करें आंखों का मेकअप
आंखों के मेकअप से पहले चीकबोन्स, ललाट और क्यूपिड्स बो के ऊपर लिक्विड इलुमिनेटर लगाएं। इसके बाद पलकों पर आई प्राइमर लगाकर इन्हें मॉइस्चराइज करें। इसके बाद क्रीमी आईशैडो का प्रयोग करें और इसे अच्छी तरह से बफिंग ब्रश से ब्लेंड करें। अब ऊपरी आईलिड पर लिक्विड आईलाइनर लगाएं। आईलाइनर को फैलने से रोकने के लिए इन 5 टिप्स को अपनाएं।
गंदे मेकअप स्पॉन्ज और ब्रश का इस्तेमाल न करें
जितना जरूरी मेकअप उत्पादों पर ध्यान देना है, उतना ही महत्वपूर्ण मेकअप टूल्स को सही रखना है। कभी भी त्वचा पर मेकअप लगाते समय गंदे मेकअप स्पॉन्ज और ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं इन चीजों की भी अपनी एक शेल्फ लाइफ होती है, इसलिए लंबे समय तक एक ही स्पॉन्ज या ब्रश को लगातार इस्तेमाल करना त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। अपने मेकअप स्पॉन्ज और ब्रश को हर 2-3 महीने के बाद बदल दें।