महिलाएं अपने रूटीन में शामिल करें ये 5 मेकअप ट्रिक्स, बचेगा काफी समय
चाहे आप बिगनर्स हों या विशेषज्ञ, मेकअप टिप्स और ट्रिक्स हमेशा कई समस्याओं से निपटने के लिए बड़े काम आ सकती हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके पास तरह-तरह के आईलाइनर नहीं है तो आप उनकी जगह आईशैडो शेड्स को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी तरह कई तरह की मेकअप ट्रिक्स भी हैं जो आपका समय बचाने के साथ ही पैसों की बचत भी कर सकती हैं। आइए आज 5 मेकअप ट्रिक्स के बारे में जानते हैं।
मस्कारा से पहले पलकों पर पाउडर लगाएं
अगर आपका आईलैश प्राइमर खत्म हो गया है तो कॉम्पैक्ट पाउडर की मदद से कुछ ही समय में आप अपनी पलकों को घना, भरा हुआ और खूबसूरत बना सकती हैं। यह आईलैश प्राइमर के रूप में कार्य कर सकता है और पलकों को लंबा दिखाने में सहायक हो सकता है। लाभ के लिए मस्कारा के दो कोट लगाने से पहले क्यू-टिप का इस्तेमाल करके अपनी पलकों पर थोड़ा कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं।
लिप प्लंपर न हो तो पेपरमिंट ऑयल का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास लिप प्लंपर नहीं है तो इसके लिए अपने लिप ग्लॉस में थोड़ा पेपरमिंट ऑयल और कैयेन पेपर पाउडर मिलाएं। इसी तरह कैयेन पेपर पाउडर न होने पर उसकी जगह अपने लिप ग्लॉस में पेपरमिंट ऑयल के साथ एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। यह लिप प्लंपर आपके होठों को पोषण देने समेत मॉइस्चराइज भी करेगा। इसके अलावा आपको इससे कई अन्य लाभ भी मिल सकेंगे।
कंसीलर से आईशैडो बेस बनाएं
कुछ आईशैडो के रंग आईलिड पर ढंग से लगते ही नहीं है, लेकिन आप चाहें तो कंसीलर की मदद से इस काम को भी आसान बना सकते हैं। इसके लिए आईलिड पर कंसीलर की एक पतली परत लगाएं और इसे किसी मेकअप ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसके बाद एक न्यूड आईशैडो अपनी आईलिड पर लगाएं और फिर इसके ऊपर अपना पसंदीदा आईशैडो रंग लगाएं। अगर कंसीलर न हो तो आईलिड पर सफेद आई पेंसिल का इस्तेमाल करें।
आईशैडो से न्यूड लिपस्टिक लगाएं
अगर आपके पास न्यूड लिपस्टिक नहीं है तो आप अपने न्यूड आईशैडो पैलेट को कई तरह की न्यूड लिपस्टिक के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। एक न्यूड आईशैडो पैलेट न्यूड लिपस्टिक शेड की तरह प्रभावी रूप से काम कर सकता है और आपको आकर्षक लुक दे सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपने होठों पर थोड़ा कंसीलर लगाएं और फिर इन पर थोड़ा न्यूड आईशैडो शेड लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। अंत में होंठों पर लिपबाम लगाएं।
मेकअप सेटिंग स्प्रे सेआइब्रो करें सेट
कई बार आइब्रो स्टाइल करने के बाद भी सही आकार में नहीं रहती हैं। ऐसे में आईब्रो पेंसिल से अपनी आइब्रो बनाने के बाद आइब्रो ब्रश पर थोड़ा मेकअप सेटिंग स्प्रे करके इसे अपनी आइब्रो पर धीरे से फेरें। यह आपकी आइब्रो को घना और प्राकृतिक रूप देगा और उन्हें लंबे समय तक सही आकार में रखने में मदद करेगा। अगर आप आइब्रो ग्रूमिंग के लिए थ्रेडिंग या वैक्सिंग के चयन के बीच उलझी हुई हैं तो यह लेख पढ़े।