Page Loader
गोवा में इन 10 एडवेंचर एक्टिविटीज का जरूर लें मजा
गोवा में क्या-क्या एडवेंचर गतिविधियां कर सकते हैं?

गोवा में इन 10 एडवेंचर एक्टिविटीज का जरूर लें मजा

लेखन अंजली
Jul 28, 2022
11:30 pm

क्या है खबर?

अगर आप भारत की किसी ऐसी जगह पर जाने का विचार कर रहे हैं, जहां आपको एडवेंचर गतिविधियों से ज्यादा विकल्प मिलें तो इसके लिए गोवा को चुनना एक बेहतरीन है। यहां आपको एक, दो या तीन नहीं, बल्कि 10 तरह की एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि गोवा जाकर आप किन 10 एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेकर अपनी छुट्टियों को मजेदार बना सकते हैं।

#1, #2

स्कूबा डाइविंग और स्नोर्कलिंग

ये दोनों ही पानी वाली एडवेंचर गतिविधियां हैं और इनके लिए तैरना आना वास्तव में आवश्यक नहीं है। स्कूबा डाइविंग के लिए आप एक पेशेवर के मार्गदर्शन में डूबकी लगा सकते हैं और अरब सागर की गहराई में कोरल और समुद्री जीवन को करीब से देख सकते हैं। स्नॉर्कलिंग एक आरामदायक गतिविधि है, जिसके लिए पानी में डूबकी लगाकर आप शानदार और रंगीन मछलियों को देख सकते हैं।

#3, #4

पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग

अगर आपको प्राकृतिक वादियों से प्यार है तो गोवा में पैराग्लाइडिंग करें। पैराग्लाइडिंग के दौरान टेक ऑफ से लेकर लैंडिग तक के लिए यह जगह बेहद ही शानदार है। पैरासेलिंग एक ऐसी एडवेंचर गतिविधि है, जिसमें आपको पैराशूट से जोड़कर एक नाव के पीछे ले जाया जाता है और जब नाव तेजी से आगे बढ़ती है तब यह आपको आकाश में उड़ने या पानी में तैरने का आनंद देती है।

#5, #6

कयाकिंग और वेकबोर्डिंग

कयाकिंग भी एक वॉटर स्पोर्ट है, जिसमें एक व्यक्ति को कश्ती या छोटी नाव के द्वारा नदी के निचले हिस्से में सैर करने का मौका मिलता है। हालांकि, अगर आपने पहले कभी इस खेल को नहीं खेला है तो इसकी शुरूआत करने से पहले प्रशिक्षण जरूर करें। वहीं, वेकबोर्डिंग के लिए एक बोर्ड का उपयोग किया जाता है, जिस पर एक व्यक्ति को खड़ा किया जाता है और एक हैंडल पकड़ाया जाता है, जो नाव से जुड़ा होता है।

#7, #8

फ्लाईबोर्डिंग और विंडसर्फिंग

फ्लाईबोर्डिंग में एक हाइड्रोफ्लाइटिंग डिवाइस पर एक व्यक्ति को सवार करके हवा में ले जाया जाता है। व्यक्ति एक बोर्ड पर खड़ा होता है, जो एक लंबी नली से वॉटरक्राफ्ट से जुड़ा होता है और हवा में उड़ता है या पानी में डूबकी लगाता है। विंडसर्फिंग नौकायन और सर्फिंग का एक संयोजन है। व्यक्ति इसमें भी एक बोर्ड पर एक रोड़ को पकड़कर खड़ा होता है और फिर हवा की दिशा में इधर-उधर पानी में घूमता है।

#9, #10

बंजी जंपिंग और हॉट एयर बैलून राइडिंग

बंजी जंपिंग एक बहुत ही रोमांचकारी गतिविधि है, जिसमें एक मोटी और लंबी इलास्टिक कॉर्ड से जुड़े रहते हुए एक ऊंचाई वाली जगह से कूदना होता है। इसका लॉन्चिंग पैड आमतौर पर क्रेन या चट्टान पर होता है। हॉट एयर बैलून राइड से आपको गोवा का 360 डिग्री का नजारा देखने को मिल सकता है। यकीनन पक्षी की तरह आसमान में उड़ते हुए ऊपर से बीच और पहाड़ों को देखने का एक अलग ही मजा है।