झारखंड में हरियाणा जैसी वारदात, पशु तस्करों ने महिला दरोगा को गाड़ी से कुचलकर मारा
हरियाणा के बाद अब झारखंड में एक पुलिस अधिकारी को कुचल कर मारने का मामला सामने आया है। राजधानी रांची में मंगलवार रात गाड़ियों की चेकिंग कर रहीं महिला सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) संध्या टोपनो को एक गाड़ी वाले ने कुचल कर मार डाला। उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। आरोपी ड्राइवर को पकड़ कर उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। आरोपी पर पशुओं की तस्करी करने का आरोप है।
पशु तस्करी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थीं संध्या
घटना रांची के तुपुदाना ओपी थाना क्षेत्र की है। थाना पुलिस को सिमडेगा पुलिस से पशुओं की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हुलहुंडू में नाकाबंदी की गई। तुपुदाना थाने में दरोगा के पद पर कार्यरत संध्या टोपनो भी यहां तैनात थी और सुबह लगभग 3 बजे उन्हें सफेद रंग की एक पिकअप वैन आती हुई थी। उन्होंने इस पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी उन पर ही चढ़ा दी।
संध्या ने RIMS में तोड़ा दम
संध्या घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं और अन्य पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई। इस बीच संख्या को कुचलने के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी, लेकिन रिंग रोड पर जाकर गाड़ी पलट गई जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
वैन पलटने पर भागे कई आरोपी, तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन के पलटने पर कई लोग इसमें से कूद कर भाग गए। इन लोगों के भी तस्करी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है और पुलिस उनकी तलाश में है।
कल हरियाणा के नूंह में DSP के ऊपर चढ़ाया गया था डंपर
झारखंड में ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब कल यानि मंगलवार को ही हरियाणा के नूंह जिले में दबंग खनन माफिया ने उप पुलिस अधीक्षक (DSP) रैंक के पुलिस अधिकारी को कुचल कर मार डाला था। अवैध खनन की जानकारी मिलने पर DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई मौके पर पहुंचे थे, लेकिन खनन माफिया ने अपना डंपर रोकने की बजाय उन पर ही चढ़ा दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
DSP को मिली थी पत्थरों के अवैध खनन की सूचना
DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को तावडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पचगांव में अरावली पहाड़ी पर पत्थरों का अवैध खनन होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो एक टीम के साथ मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख अवैध खनन में शामिल लोग मौके से भागने लगे। तभी DSP बिश्नोई रास्ते में आ गए और पत्थर लदे डंपर को रुकने को कहा। लेकिन ड्राइवर ने डंपर को रोका नहीं और उनके ऊपर चढ़ा दिया।