दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में क्या-क्या पता चला?
आज (बुधवार) सुबह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के 100 से भी ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। ईमेल में कहा गया था कि स्कूलों में बम रखे हुए हैं, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया और आनन-फानन में तुरंत स्कूलों को खाली कराया गया। हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तू बरामद नहीं हुई है। आइए जानते हैं सुबह से अब तक क्या-क्या हुआ।
संभवत: रूस से भेजे गए हैं ईमेल
दिल्ली के लगभग 100, नोएडा के 2 और लखनऊ के एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम रखा होने की धमकी मिली। ये सभी ईमेल swariim@mail.ru नामक ईमेल आईडी से भेजे गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस रूस का था। हालांकि, इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
किन-किन स्कूलों को भेजे गए ईमेल?
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की द्वारका और वसंत कुंज शाखा, मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल और संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में DAV स्कूल, लखनऊ के एमिटी स्कूल, सलवान जूनियर स्कूल, गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, मीरा मॉडल स्कूल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय C-2 जनकपुरी, कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल, नई दिल्ली पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नोएडा के एपीजे स्कूल समेत 100 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल भेजे गए।
मामले पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा, "प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस ने सभी स्कूलों की गहन जांच की है। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि ईमेल दहशत पैदा करने के लिए भेजे गए थे।" नई दिल्ली पुलिस उपायुक्त (DCP) देवेश कुमार महला ने कहा कि सभी स्कूलों की जांच के बाद कुछ भी नहीं मिला है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।" नोएडा पुलिस ने भी इसी तरह की बात कही है।
उपराज्यपाल ने किया स्कूल का दौरा
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने DAV स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी पर पुलिस आयुक्त से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई चूक न हो। मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें।'
गृह मंत्रालय ने कहा- ईमेल फर्जी
गृह मंत्रालय ने कहा, "ये ईमेल फर्जी प्रतीत होते हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं।" दिल्ली की मंत्री आतिशी ने लिखा, 'स्कूलों को फिलहाल खाली करा दिया गया है। पुलिस फिलहाल स्कूल के अंदर जांच कर रही है। अभी तक जिन स्कूलों की जांच हो चुकी है, वहां से कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। हम अभिभावकों से निवेदन करते हैं कि वे घबराएं नहीं।'