दिल्ली के 100 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, गृह मंत्रालय ने बताया होक्स
दिल्ली और आसपास के लगभग 100 स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह अचानक मिली धमकी से स्कूल प्रबंधन सहम गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी और नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार के एमिटी, DAV स्कूल और ग्रीन वैली समेत कई अन्य स्कूलों में बम होने की सूचना मिली। जांच में कुछ नहीं मिला है।
ईमेल के जरिए दी गई धमकी
स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। DPS द्वारका ने सुबह 6:00 बजे ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद स्कूल बंद कर दिया और परीक्षा समेत सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड और अग्निशमन विभाग के साथ सभी स्कूलों में पहुंच गई। हालांकि, अभी तक स्कूल परिसर से कुछ बरामद नहीं हुआ। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि यह शरारत और दहशत फैलाने वाला काम है।
उपराज्यपाल बोले- ईमेल के स्त्रोत का पता चला
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बताया कि धमकी भेजने वाले ईमेल के स्त्रोत का पता लगा लिया गया है। धमकी मिलने के बाद वे मॉडल टाउन स्थित DAV स्कूल का दौरा करने पहुंचे थे और यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "दिल्ली पुलिस ने ईमेल के स्त्रोत का पता लगा लिया है। मैं दिल्ली के लोगों को आश्वासन देता हूं कि पुलिस अलर्ट पर है, उसे जानकारी मिल रही है और वह सख्त कार्रवाई करेगी।"
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घटना के बाद एक्स पर लिखा, 'आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला। हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि घबराएं नहीं। स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे।'
गृह मंत्रालय ने धमकी को बताया होक्स
NDTV के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि यह धमकियां होक्स हो सकती हैं। मंत्रालय ने कहा, "यह धमकियां होक्स प्रतीत होती हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ये होक्स कॉल लगती हैं। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के हिसाब से जरूरी कदम उठा रही हैं।" दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी तक स्कूलों में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और वे घबराएं नहीं।
पहले भी मिली थीं ऐसी धमकियां
इस साल फरवरी में भी कई स्कूलों को ईमेल भेजकर डराया गया था और परिसर में बम होने की सूचना दी गई थी। इसमें DPS और इंडियन स्कूल समेत कई अन्य स्कूल शामिल थे। उस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो कुछ नहीं मिला। हालांकि, अभी तक ईमेल भेजने वाले की जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस का कहना है कि संभवतः ईमेल के आईपी एड्रेस को VPN से छिपाया जा सकता है। हालांकि, जांच जारी है।