पश्चिम बंगाल: कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में फिर हुई रैगिंग, डीन को छात्र ने भेजा ईमेल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्र ने मुख्य छात्रावास के वरिष्ठ छात्रों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। इंडिया टुडे के मुताबिक, दर्शनशास्त्र के एक छात्र ने कला विभाग के डीन को ईमेल भेजकर शिकायत की कि उसे छात्रावास मेस समिति जबरन स्थानीय बाजार से मछली और सब्जियां खरीदने को मजबूर करती है, जिससे उसे मानसिक पीड़ा और शोषण का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़ित छात्र ने ईमेल में और क्या लिखा?
पीड़ित छात्र ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे खतरा महसूस हो रहा है क्योंकि मुझे कुछ लोगों के शारीरिक इशारों और घूरने का सामना करना पड़ रहा है। मेरे लिए बाहर से अध्ययन कर पाना भी असंभव है। कृपया मुझे उस विशेष ब्लॉक से हटाकर परिसर में किसी अन्य छात्रावास में स्थानांतरित करें जहां मैं अभी रहता हूं।" मामले में जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक उप कुलपति बुद्धदेब साउ ने एंटी-रैगिंग समिति संयोजक से जांच करने का अनुरोध किया है।
अगस्त में एक छात्र ने की थी आत्महत्या
जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग की शिकायत का यह मामला 9 अगस्त को एक छात्र की मौत के बाद आया, जिसमें स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र कथित तौर पर रैगिंग के बाद मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया था। घटना में अब तक 6 स्नातक छात्रों सहित कुल 13 लोग गिरफ्तार हैं। गिरफ्तार लोगों में 1 शोधकर्ता भी शामिल है। जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (JUTA) के महासचिव पार्थ प्रतिम राय ने इस शिकायत पर चिंता जताई।