वक्फ बिल से जुड़ी पैनल की बैठक में NDA और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने बैठी संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई। इंडिया टुडे के मुताबिक, विपक्ष ने भाजपा के सांसदों पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और लगातार दूसरे दिन बैठक से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल नियम के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
विधेयक पर चर्चा के दौरान वक्फ बोर्ड में महिलाओं को शामिल करने के प्रस्ताव को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, दिलीप सैकिया, अभिजीत गांगुली, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। बातचीत इतनी बढ़ गई कि सांसदों को बैठक से बाहर निकलना पड़ा। विपक्ष का आरोप है कि पाल भाजपा सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे, जबकि भाजपा सांसदों का कहना है कि विपक्ष अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है।
28 जुलाई को संसद में पेश हुआ था विधेयक
केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक संसद में 28 जुलाई को पेश किया था। इस पर विपक्षी दलों की कड़ी आपत्ति थी, जिसके बाद विधेयक को 8 अगस्त को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेज दिया गया था। समिति के अध्यक्ष पाल हैं। अभी तक हुई बैठकों में लगातार विवाद और झगड़े की खबरें सामने आ रही हैं। समिति अभी तक कई मसलों पर एक राय नहीं बना पाई है।