मणिपुर की गैंगरेप पीड़िता बोली- पुलिस ने हमें घर के पास से उठाकर भीड़ को सौंपा
मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश है। इस वीडियो में 2 महिलाएं दिख रही हैं, जिनमें से एक की उम्र 21 साल और दूसरी की 42 साल बताई जा रही है। ये खौफनाफ वीडियो सामने आने के एक दिन बाद 21 वर्षीय पीड़िता ने कहा कि उन्हें पुलिस ने उन्हें बचाया नहीं और भीड़ के पास छोड़ दिया था। आइए जानते हैं कि पीड़िता ने क्या कुछ बताया।
पीड़िता ने कहा- पुलिस ने भीड़ से साथ सड़क पर छोड़ दिया
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा था कि कांगपोकपी जिले में उनके गांव पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद वे आश्रय के लिए जंगल में भागी थीं। 21 वर्षीय पीड़िता ने दावा किया, "पुलिस हमलावर भीड़ के साथ थी। पुलिस ने हमें घर के पास से उठाया और गांव से थोड़ी दूर ले जाकर भीड़ के साथ सड़क पर छोड़ दिया। पुलिस ने हमें उन्हें सौंप दिया था।"
वीडियो के बारे में नहीं कोई जानकारी- पीड़िता
पीड़िता ने कहा, "मुझे या मेरे परिवार को इस घटना से जुड़े किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है, जिसके वायरल होने से पूरे देश में आक्रोश फैल गया और राज्य सरकार और पुलिस को FIR दर्ज होने के एक महीने बाद कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।" उन्होंने कहा, "मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद से कोई इंटरनेट नहीं है। हमें इस बारे में कुछ पता नहीं है।"
'भीड़ में मौजूद शख्स मेरे भाई का दोस्त था'
पीड़िता ने कहा, "भीड़ में बहुत सारे पुरुष शामिल थे, लेकिन वह उनमें से कुछ को पहचान सकती थी। भीड़ में एक ऐसा शख्स भी मौजूद था, जो मेरे भाई का दोस्त था और मैं उसे जानती थी।" मामले में 21 जून को पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस में FIR दर्ज की थी। पुलिस शिकायत में 21 वर्षीय महिला ने कहा है कि कुछ लोगों ने उसका खेत में ले जाकर गैंगरेप किया था।
मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई?
मणिपुर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को वायरल वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य और केंद्र सरकार से आरोपियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर जवाब मांगा है। 28 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी।
क्या है मणिपुर के वायरल वीडियो से संबंधित मामला?
मणिपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके दौड़ा रही है। इस वीडियो में महिलाएं रोती बिलखती देखी जा सकती हैं और कुछ पुरुष उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके साथ गैंगरेप भी किया। यह घटना कांगपोकपी जिले की है और वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। इस घटना केे एक दिन पहले ही मणिपुर हिंसा शुरू हुई थी।