
उत्तर प्रदेश: होली और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट; मस्जिदें ढकी गईं, ड्रोन तैनात
क्या है खबर?
इस साल होली और रमजान के जुमे की नमाज एक साथ है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट पर है।
कम से कम 13 जिलों में मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज का वक्त बदला है। सैकड़ों मस्जिदों को रंग से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है।
प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी ही और स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन और CCTV कैमरे तैनात किए गए हैं।
संभल
संभल की शाही मस्जिद तिरपाल से ढकी गई
उत्तर प्रदेश के संभल में होली के जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। इसमें शाही जामा मस्जिद भी शामिल है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीशचंद्र ने कहा कि दोनों समुदायों के बीच समझौता होने के बाद होली जुलूस के पारंपरिक मार्ग से लगे धार्मिक स्थल ढके रहेंगे।
बता दें कि संभल की जामा मस्जिद में मंदिर होने को लेकर विवाद चल रहा है।
अन्य जिले
सैकड़ों मस्जिदों में बदला गया नमाज का वक्त
दैनिक भास्कर के मुताबिक, शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों पर तिरपाल लगाई गई है और जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदला गया है। जुलूस वाले मार्ग तैनाती के लिए दूसरी जगहों से 1,000 अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है।
इसके अलावा जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, उन्नाव, बरेली, अयोध्या समेत कई जगहों पर जुमे की नमाज का वक्त आगे बढ़ाया गया है, ताकि जुलूस खत्म होने के बाद नमाज अदा की जा सके।
तैयारी
प्रशासन ने की हैं ये तैयारियां
पुलिस टीमें संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं।
बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त की जा रही है और भीड़ को काबू करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
किसी भी भड़काऊ सामग्री या फर्जी खबरों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है।
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमें सार्वजनिक स्थानों और वाहनों के अंदर शराब पीने को रोकने के लिए औचक निरीक्षण कर रही हैं।
बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली से पहले धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के स्थायी समाधान का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने होली पर डीजे की तेज आवाज को भी तय मानक के भीतर रखने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस की ओर से कहा गया है कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी समारोह पारंपरिक रूप से ही मनाए जाएंगे।
बाकी राज्य
अन्य जगहों पर कैसे हैं इंतजाम?
उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी नमाज के समय में बदलाव किया गया है।
हैदराबाद पुलिस ने सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों पर जबरदस्ती रंग डालने पर रोक लगाई है।
मध्य प्रदेश के महू में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद जुलूस पर पथराव हो गया था। यहां भी पुलिस ने 2,000 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।
बिहार में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है।