उत्तर प्रदेश में सजा मिलने पर गीली हो रही है गैंगस्टर्स की पेंट- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि लोगों को आतंकित करने वाले गैंगस्टर्स को सजा मिलने के बाद उनकी पेंट गीली हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि पहले कानून और व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाले माफिया और अपराधी अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में एक कोर्ट ने गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
गीली दिखाई दे रही है गैंगस्टर्स की पेंट- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में बॉटलिंग प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "जब अदालत गैंगस्टर्स को सजा सुनाती है तो उनकी पेंट गीली दिखाई दे रही है। लोग यह सब देख रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश में माफिया लोगों को आतंकित करते थे और उद्योगपतियों को जबरन वसूली की धमकी देते थे। व्यापारियों का अपहरण करते थे, लेकिन आज वे डरे हुए हैं और अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।"
उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ जारी है कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी ने पिछले महीने भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का ब्योरा दिया था। उन्होंने बताया था कि 63,000 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और 800 से अधिक अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया था कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की 90.22 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है।
अतीक को अपहरण मामले में हुई है आजीवन कारावास की सजा
पिछले महीने प्रयागराज की एक कोर्ट ने अतीक अहमद को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में दोषी ठहराया था। कोर्ट ने इस मामले में अतीक के अलावा दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बता दें कि उमेश का 28 फरवरी, 2006 को अपहरण हुआ था, जिसका आरोप अतीक और उसके साथियों पर लगा था।
फरवरी में हुई थी उमेश पाल की हत्या
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक की उसी दिन और दूसरे की 1 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के समय उमेश जिला कोर्ट से अपने घर जा रहे थे और उस दौरान कुछ हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं।
न्यूज़बाइट्स प्लस
बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। कई कुख्यात गैंगस्टर को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है, जबकि अधिकतर अपराधी कार्रवाई के डर से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने अधिकतर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जिसमें उनकी संपत्ति कुर्क किए जाने का प्रावधान है।