Page Loader
उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में "पानी पर चल रही ट्रेनें", बारिश के कारण रेलवे स्टेशन बना नदी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भरा पानी (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में "पानी पर चल रही ट्रेनें", बारिश के कारण रेलवे स्टेशन बना नदी

लेखन गजेंद्र
Sep 11, 2023
07:05 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है और पटरियां डूब गई हैं। स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें ट्रेनें पानी के बीच चलती नजर आ रही हैं और पटरी नजर नहीं आ रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे कर्मचारियों की टीम पानी की निकासी में जुटी है। जलभराव की वजह से ट्रेनों को हल्की गति से पास किया गया।

बारिश

पिछले 24 घंटे में हुई 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाराबंकी की फतेहपुर तहसील में पिछले 24 घंटे के अंदर सोमवार सुबह 8ः30 बजे तक 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है। पिछले साल भी सितंबर में बाराबंकी के फतेहपुर तहसील में प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक 290 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी लखनऊ में भी काफी जलभराव हुआ है।

ट्विटर पोस्ट

बाराबंकी के रेलवे ट्रैक पर भरा पानी