अमेरिका इस साल भारतीयों को देगा 10 लाख से अधिक वीजा- शीर्ष अधिकारी
क्या है खबर?
अमेरिका इस साल भारतीयों को 10 लाख से अधिक वीजा जारी करेगा।
अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा है कि नौकरी के लिए कार्य वीजा H-1B और L वीजा को जारी करने की प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष अमेरिका में पढ़ाई शुरू करने के इच्छुक भारतीयों को भी छात्र वीजा जारी करने पर तेजी से काम किया जा रहा है।
बयान
छात्र वीजा के साथ कार्य वीजा को दी जा रही प्राथमिकता- लू
डोनाल्ड लू ने कहा, "हम इस साल भारतीयों को 10 लाख से अधिक अमेरिकी वीजा जारी करने जा रहे हैं। यह छात्र वीजा और अप्रवासी वीजा की एक रिकॉर्ड संख्या है।"
उन्होंने कहा, "हम कार्य वीजा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत में हमारे कुछ कांसुलर सेक्शन में इन वीजा के लिए प्रतीक्षा समय अब 60 दिनों से भी कम है। नौकरीपेशा लोगों को वीजा देना प्राथमिकता है क्योंकि यह अमेरिकी और भारतीय अर्थव्यवस्था दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।"
बयान
अमेरिका और भारत के बीच है मजबूत रिश्ता- अधिकारी
लू ने न्यूज एजेंसी PTI के साथ बातचीत के दौरान कहा कि H-1B वीजा पर अपनी नौकरी खो चुके IT प्रोफेशनल्स के बारे में होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की तरफ से नई जानकारी दी गई है, जिसे लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "यह सब जानते हैं कि एक लाख से अधिक अमेरिकी भारत में भी रह रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच रिश्ता बहुत मजबूत है और इससे दोनों ही देशों को भी फायदा पहुंचता है।"
बदलाव
अमेरिका कर रहा है वीजा नियमों में बदलाव
अमेरिका ने फरवरी में वीजा को लेकर एक बड़ा बदलाव करने की बात कही थी, जिससे वहां रह रहे हजारों भारतीयों समेत लाखों विदेशियों को फायदा मिलेगा।
अमेरिका पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ श्रेणियों में 'डॉमेस्टिक वीजा रिवैलिडेशन' को बहाल करने की योजना बनाने पर काम कर रहा है, जिसका दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि 2004 तक H-1B समेत कुछ श्रेणियों के वीजा को अमेरिका में ही रिन्यू करवाया जा सकता था।
प्रक्रिया
घरेलू वीजा नवीनीकरण के लिए शुरू होगी परियोजना
डोनाल्ड लू ने बताया कि वीजा श्रेणियों के तहत कुछ याचिका आधारित गैर-आप्रवासी कार्यों के लिए भी आवेदकों को घरेलू वीजा नवीनीकरण को फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी योजना इस वर्ष के अंत में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की है। इसके तहत आवेदकों को अपने वीजा के नवीनीकरण के लिए विदेश जाने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।
वीजा
क्या होता है H-1B वीजा?
H-1B वीजा एक नॉन-इमिग्रेंट वीजा होता है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां दक्ष कर्मचारियों को अपने यहां नौकरियां देती हैं।
हर साल अमेरिकी कंपनियां इसी वीजा के सहारे भारत और चीन समेत कई देशों से हजारों पेशेवरों को नौकरी पर रखती हैं।
वहीं L-1A और L-1B वीजा इंटर-कंपनी ट्रांसफर के लिए मैनेजर या उसके ऊपर के पद पर काम कर रहे अधिकारियों या विशेष दक्षता वाले लोगों को दिया जाता है।