सीमा विवाद पर अमेरिका ने की भारत के प्रयास की सराहना, चीन पर उतरा गुस्सा
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हाल में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प पर अमेरिका ने बयान जारी कर स्थिति को नियंत्रित करने की भारत के प्रयास की सराहना की और चीन को खरी-खोटी सुनाई। पेंटागन के प्रेस सचिव पेट रायडर ने कहा कि अमेरिका का रक्षा विभाग LAC की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि कैसे चीन LAC पर बलों को इकट्ठा कर सैन्य ढांचा बना रहा है।
सहयोगियों के खिलाफ बढ़ रही आक्रमकता, हम सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध- अमेरिका
ANI के मुताबिक, रायडर ने कहा कि यह ध्यान देने वाली बात है कि चीन खुद और ज्यादा मुखर करने के लिए अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों के खिलाफ आक्रामक दिख रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपने सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेंगे। उन्होंने भारत द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास की सराहना भी की। बता दें कि 9 दिसंबर को तवांग के यांगत्से में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।