
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अजित डोभाल ने पाकिस्तान के NSA से बात की
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने आपस मे बातचीत की है।
यह पुष्टि पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने TRT वर्ल्ड से की। उन्होंने बताया कि भारतीय NSA अजित डोभाल और पाकिस्तानी NSA लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक के बीच तनाव को लेकर बात हुई है।
संभावना है कि परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों की बातचीत से दोनों देशों के बीच तनाव कम हो सकता है।
बातचीत
NSA डोभाल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
इस बातचीत को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं कि गई है। हालांकि, डोभाल आज दोपहर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने भारत के 5 लड़ाकू विमानों को मारा है। हालांकि, कोई सबूत नहीं दिया।
हमला
सीमा पार से जारी है गोलीबारी
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने-अपने शहरों में संभावित हमलों को लेकर अलर्ट हैं। दोनों देशों ने अपने कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया है।
इसके अलावा पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास इलाकों में अपनी चौकियों से गोलीबारी और मोर्टार दाग रही है, जिसमें 15 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है।
भारत ने LoC के अग्रिम गांवों को खाली करा लिया है।