रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राजदूत की प्रधानमंत्री मोदी से दखल देने की अपील
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले मे दखल देने की अपील की है। राजपूत इगोर पोलिखा ने अपनी अपील में कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हैं कि वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के अच्छे संबंध हैं और पुतिन उनकी बात सुन सकते हैं।
पुतिन के साथ मोदी की स्पेशल पार्टनरशिप, पुतिन उनकी सुनेंगे- पोलिखा
मीडिया से बात करते हुए राजदूत पोलिखा ने कहा, "मोदी जी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सम्मानित नेताओं में शामिल हैं। मुझे नहीं पता कि पुतिन कितने नेताओं की सुनेंगे, लेकिन मोदी के साथ उनकी स्पेशल पार्टनरशिप है। वह एक भूमिका अदा कर सकते हैं।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दर्जा उन्हें उम्मीद देता है और उनकी मजबूत आवाज के कारण पुतिन इस बारे में कम से कम एक बार जरूर सोचेंगे।
राजदूत बोले- भारत से अनुकूल भूमिका अदा करने की आशा करते हैं
पूरे भारत से अपील करते हुए पोलिखा ने कहा, "भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी-सदस्य है। वह एक प्रभावशाली वैश्विक खिलाड़ी है। मुझे आपकी कूटनीति के इतिहास के बारे में काफी कुछ पता है। हम भारत से समर्थन का अनुरोध कर रहे हैं... एक लोकतांत्रिक देश पर एक अधिनायकवादी शासन के आक्रमण के खिलाफ भारत को अपनी पूर्ण वैश्विक भूमिका निभानी चाहिए। हम भारत सरकार के अनुकूल भूमिका निभाने की आशा करते हैं। बयानों का कोई मतलब नहीं है।"
राजदूत ने रूस पर निशाना साधा, कहा- हमारे नागरिक मर रहे
राजदूत पोलिखा ने अपने बयान में रूस पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा, "ये जबरदस्त आक्रामकता का मामला है। हमें लोगों के मरने की ताजा सूचनाएं मिल रही हैं। रूस कह रहा है कि वो केवल सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है, लेकिन हमारे नागरिकों की भी मौत हुई है।" उन्होंने कहा कि यूक्रेन के बल रूस के पांच विमानों और दो हेलीकॉप्टर्स को मार गिरा चुके हैं और अब रूसी सेना सीमा को पार कर रही है।
यूक्रेन में क्या हो रहा है?
महीनों के तनाव के बाद आज सुबह रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। रूस ने पहले गोलाबारी और हवाई जहाजों के जरिए हमला किया और अब उसके सैनिक जमीनी लड़ाई के लिए यूक्रेन में दाखिल हो रहे हैं। रूस के हमले में यूक्रेन के कुछ नागरिकों के मरने की खबर भी है। तमाम वैश्विक नेताओं ने रूस के इस हमले की निंदा की है, वहीं यूक्रेन ने अन्य देशों से मदद मांगी है।