अरुणाचल प्रदेश: भारत-चीन बार्डर के पास से लापता हुए दो युवक, सर्च अभियान जारी
अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास से दो युवक 57 दिनों से लापता हैं। 19 अगस्त को दोनों युवक बतिलम टिकरो और बेइंग्सो मन्यु कथित तौर पर भारत-चीन बार्डर के पास स्थित एक गांव में दवाइयां बनाने वाले पौधों और जड़ी-बूटियों की तलाश करने गए थे, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। दोनों युवकों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया गया है।
लापता युवकों को परिजन खुद 50 दिनों तक खोजते रहे
दोनों युवक टिकरो और मन्यु गोइलंग शहर के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अगस्त को दोनों युवक अंजाव जिले के चागलगाम गांव में औषधीय पौधे लेने के लिए घर से निकले थे। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार युवकों के परिजनों ने कहा, "करीब 50 दिनों तक दोनों की तलाशी करने पर भी हमें कुछ नहीं पता चला। फिर हमें लगा शायद अनजाने में दोनों भारत-चीन बार्डर को पार गए तब हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।"
परिजनों ने 9 अक्टूबर को दर्ज कराई शिकायत
अंजाव जिले के पुलिस अधीक्षक राईक कामसी ने कहा, "लापता हुए दोनों युवकों के परिजनों ने 9 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हमने सेना से संपर्क किया और सर्च अभियान जारी कर दिया। पूछताछ के दौरान गांव वालों ने बताया कि आखिरी बार 24 अगस्त को दोनों युवकों को देखा गया था। उन्होंने आगे कहा कि गवाहों, परिजनों और बार्डर के पास रहने वाले ग्रामीणों की जांच के बाद राज्य सरकार को भी एक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
चीनी सेना ने एक हफ्ते बाद वापस किया था भारतीय लापता युवक
इससे पहले जनवरी में 17 वर्षीय मिरान तारन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास से लापता हो गए थे। मिरान अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के जिदो गांव का रहने वाला था। मिरान अन्य लोगों के साथ भारत-चीन बार्डर की तरफ शिकार कर रहा था। तभी वह लापता हो गया और चीनी सेना के हाथ लग गया। करीब एक हफ्ते बाद, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने लापता युवक को भारतीय सेना को सौंपा था।
अरुणाचल प्रदेश में अक्सर घुसपैठ करती है चीनी सेना
बता दें कि भारत लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक चीन के साथ 3,400 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) साझा करता है। पिछले लगभग ढाई साल से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। चीनी सेना अक्सर अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ करने की कोशिश करती है। सितंबर 2020 में PLA ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच युवकों का अपहरण कर लिया था और लगभग एक हफ्ते के बाद उन्हें रिहा किया था।