मणिपुर हिंसा की आंच मेघालय तक पहुंची, ट्रेनें रद्द; जानें आज दिनभर में क्या-क्या हुआ
मणिपुर में बुधवार से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब हिंसा की आंच पड़ोसी राज्य मेघालय तक पहुंच गई है। यहां पर कुकी और मैतेई समुदाय के छात्रों के बीच मारपीट की खबरें सामने आई हैं। घटना के बाद पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि मणिपुर में सेना और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती के बावजूद हिंसा की खबरें आ रही हैं।
मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द
मणिपुर में हिंसा के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने राज्य में आने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये फैसला 5 और 6 मई के लिए लागू रहेगा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "स्थिति में सुधार होने तक कोई ट्रेन मणिपुर में प्रवेश नहीं कर रही है। मणिपुर सरकार द्वारा ट्रेन की आवाजाही रोकने की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है।"
मेघालय में भिड़े कुकी और मैतेई छात्र
गुरुवार रात मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में कुकी और मैतेई छात्रों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि शिलांग के नोंग्रिम हिल्स इलाके में ये झड़प हुई। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नॉग्टनर ने कहा, "शिलॉन्ग के नॉनग्रिम हिल्स इलाके में मणिपुर के कुकी और मैतेई समुदाय के छात्रों के बीच गुरुवार की रात लड़ाई शुरू हुई। पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।"
गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द किया कर्नाटक दौरा
मणिपुर हिंसा के मद्देनजर हालात पर नजर रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5 मई को होने वाला कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि कर्नाटक में आज गृह मंत्री के तीन कार्यक्रम प्रस्तावित थे। इससे पहले गृह मंत्री ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह समेत पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी।
DGP की अपील- लूटे हुए हथियार लौटाएं लोग
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने लोगों से लूटे हुए हथियार वापस करने की अपील की है। DGP ने कहा, "हम नागरिकों से उनके द्वारा लूटे गए हथियार वापस करने की अपील करते हैं। हमारे पास इस कृत्य में शामिल लोगों के CCTV फुटेज हैं। अगले कुछ दिनों में हथियार वापस नहीं लौटाए गए तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। लोग अपनी पहचान बताए बिना भी हथियार छोड़ सकते हैं।"
मणिपुर में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी- मिजोरम सरकार
मणिपुर में हिंसा के बीच मिजोरम सरकार ने कहा है कि वह मणिपुर में फंसे मिजोरम के लोगों को निकालने के लिए इंफाल हवाई अड्डे से लेंगपुई हवाई अड्डे तक उड़ान सेवाओं के संचालन करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने राज्य सरकार के अधिकारियों को मणिपुर में फंसे छात्रों को निकालने के लिए आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया था। संगमा ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर (1800-345-3644) भी जारी किया है।