
सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने वाले पेडलर समेत तीन लोग गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है।
अभिनेता की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को गोवा और मुंबई में छापेमारी करते हुए सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने वाले पेडलर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में दो विदेशी मूल के हैं।
NCB की टीम फिलहाल आरोपियों से ड्रग्स के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पृष्ठभूमि
जून 2020 में अपने फ्लैट में मृत मिले थे सुशांत
सुशांत सिंह 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। वह सिर्फ 34 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत कई महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।
मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था। उनके परिवार के उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया था।
इसमें ड्रग्स एंगल भी सामने आया था। बाद में CBI और NCB ने मामले की जांच शुरू की थी।
गिरफ्तारी
ड्रग्स मामले में अब तक हो चुकी है कई गिरफ्तारियां
बता दें कि NCB की मामले में अब तक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दिपेश सावंत, बासित परिहार, जैद विलात्रा, अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई अगिसिलोस, कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया तथा अनुज केशवानी और ड्रग्स रैकेट के मास्टर माइंड रीगल महाकाल सहित कई अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है।
इनमें से आठ अभी जेल में हैं, जबकि रिया सहित अन्य को जमानत मिल चुकी है।
जानकारी
इन सितारों को भी जारी हो चुका है समन
इसी तरह NCB की ओर से मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, निर्माता-निर्देशक करण जौहर को भी समन जारी किया गया था। मामले में जांच अभी जारी है।
चार्जशीट
NCB ने शुक्रवार को दाखिल की थी 12,000 पन्नों की चार्जशीट
NCB ने गत शुक्रवार को मुंबई सेशंस कोर्ट के विशेष NDPS कोर्ट में 12,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट पेश की थी।
इसमें रिया चक्रवर्ती सहित 33 लोगों को आरोपी बनाया है और 200 गवाहों के नाम दिए गए हैं। डिजिटल प्रारूप में यह चार्जशीट 50,000 से अधिक पन्नों की बताई जा रही है।
NCB ने जांच का आधार आरोपियों से जब्त सामग्रियों, बयान और कॉल डिटेल्स, व्हाट्सऐप चैट्स, अकाउंट और वित्तीय लेन-देन जैसे तकनीकी साक्ष्यों को बताया था।
कार्रवाई
NCB ने मुंबई और गोवा में की छापेमारी
NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने बताया कि सोमवार को मुंबई और गोवा में छापेमारी की थी।
इस दौरान मुंबई से नाइजीरिया निवासी उगोचुकु सोलोमन उबाबुको और कांगो निवासी जॉन इन्फिनिटी डेविड को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह सुशांत सिंह को ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी हेमंत शाह उर्फ महाराज को गोवा से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अनुज केसवानी और रीगल महाकाल ने पूछताछ में हेमंत का नाम बताया था। उसके बाद से ही उसकी तालश जारी थी।
ड्रग्स
गोवा से भारी मात्रा में बरामद हुई ड्रग्स
वानखेड़े ने बताया कि गोवा सब जोनल यूनिट और मुंबई NCB की एक ऑपरेशनल टीम ने माजल वाड़ो, असगांव में रविवार देर रात कई जगहों पर छापेमारी करते हुए हेमंत को गिरफ्तार किया था।
उस दौरान गोवा से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई। इनमें LSD (कमर्शियल क्वांटिटी), चरस 28 ग्राम, कोकीन 22 ग्राम, गांजा 1.1 किलो, 160 ग्राम साइकोट्रॉपिक है।
इसके अलावा 500 ग्राम ब्लू क्रिस्टल साइकोट्रॉपिक पदार्थ भी बरामद किया है।