ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को जमानत मिली, भाई शौविक की याचिका खारिज
क्या है खबर?
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
रिया के साथ-साथ मामले में गिरफ्तार हुए सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत को भी जमानत मिल गई है।
हालांकि, कोर्ट ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। उनके साथ अब्दुल बासित की भी जमानत याचिका रद्द हो गई है।
गिरफ्तारी
8 सितंबर को गिरफ्तार हुई थीं रिया चक्रवर्ती
जानकारी के मुताबिक, रिया को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है।
इसके साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और मुंबई से बाहर कहीं भी जाने के लिए अनुमति लेनी होगी। साथ ही जब भी पूछताछ के लिए रिया को बुलाया जाएगा, उन्हें हाजिर रहना होगा।
बता दें कि NCB ने पूछताछ के बाद 8 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था। उन पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप है।
सुनवाई
दीपेश और सैमुअल को 50,000-50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत
हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूर के कुक रहे दीपेश सावंत और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को 50,000-50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान NCB ने रिया और अन्य सभी लोगो जमानत देने का विरोध किया।
एजेंसी की तरफ से कहा गया कि रिया न सिर्फ सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाती थीं बल्कि वो अवैध ड्रग्स ट्रैफिकिंग और फाइनेंसिंग में भी शामिल थीं। ये एक पूरा सिंडिकेट है जो समाज के लिए खतरनाक है।
जमानत
विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची थीं रिया
NCB ने मुंबई में चल रहे ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा बताते हुए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।
उनकी गिरफ्तारी से चार दिन पहले यानी 4 सितंबर को उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले विशेष अदालत ने रिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की। गिरफ्तारी के बाद से रिया मुंबई के बायकुला जेल में बंद थीं।
सुनवाई
बहस के दौरान दिए गए ये तर्क
रिया के वकील का कहना है कि रिया को फंसाने को कोशिश हो रही है। रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा था, जो बहुत थोड़ी मात्रा में था इसलिए उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि NCB ने अभी तक ऐसा सबूत नहीं दिया है, जिससे साबित हो कि रिया के पास ड्रग्स थी।
हालांकि, NCB ने कहा कि अभी जांच जारी है और जमानत मिलने के बाद आरोपी बाहर जाकर सबूत नष्ट कर सकते हैं।