विकलांग कोटा पर बयान को लेकर घिरीं वरिष्ठ IAS स्मिता सभरवाल कौन हैं?
तेलंगाना में वित्त आयोग की सदस्य सचिव वरिष्ठ IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल विकलांग कोटे को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर घिर गई हैं। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, शिकायत विकलांग अधिकार समूह, विकलांगुला हक्कुला रक्षा पोराटा समिति के राज्य अध्यक्ष और कार्यकर्ता जंगैया द्वारा दर्ज कराई गई है। हैदराबाद के इब्राहिमपटनम पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में जंगैया ने सभरवाल की टिप्पणी को विकलांग समुदाय के प्रति बेहद अपमानजनक बताया है।
क्या कहा था IAS ने?
IAS स्मिता सभरवाल ने एक्स पर कहा था, '#AIS (IAS/IPS/IFoS) की प्रकृति फील्ड-वर्क, लंबे समय तक काम करने और लोगों की शिकायतों को सीधे सुनने की है, जिसके लिए शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता होती है। इस प्रमुख सेवा को पहले स्थान पर इस कोटे की आवश्यकता क्यों है?" उन्होंने एयरलाइन पायलटों और सर्जनों के उदाहरण देकर कहा कि ये ऐसे पेशे हैं जिनमें ऐसा कोटा नहीं है। विवाद के बाद सभरवाल ने अपनी बात साफ की।
कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल?
पश्चिम बंगाल की स्मिता सभरवाल सबसे कम 23 साल में IAS बनी थीं। उनकी UPSC CSE 2000 में AIR-4 रैंक है। वह दूसरे प्रयास में सफल हुई थीं। स्मिता के पिता कर्नल पीके दास और मां पूरबी दास हैं। उन्होंने हैदराबाद से बीकॉम की डिग्री ली है। वह करीमनगर की कलेक्टर रह चुकी हैं और वर्तमान में तेलंगाना वित्त आयोगी की सदस्य सचिव हैं। आंध्र प्रदेश कैडर (तेलंगाना) में शामिल स्मिता का विवाह पटियाला के IPS अकुन सभरवाल से हुआ।