Page Loader
दिल्ली: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान मोबाइल टावर पर चढ़े
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान मोबाइल टावर पर चढ़े (फाइल तस्वीर: एक्स/@Davinder_777)

दिल्ली: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान मोबाइल टावर पर चढ़े

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2024
03:18 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान बुधवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला समेत कई किसान हाथों में झंडे लेकर टावर पर काफी ऊंचाई तक चढ़ गए और नारे लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने किसानों को एक-एक कर नीचे उतारा। बता दें, किसान पिछले कई दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन

किसानों की क्या है मांग?

इंडिया टुडे के मुताबिक, नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अय्याकन्नू ने बताया कि 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों का मुनाफा दोगुना करने और नदियों को जोड़ने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। किसानों ने कहा कि अगर केंद्र उनकी मांगों को नहीं सुनती तो वे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाकर प्रदर्शन करेंगे। बता दें, किसान अपने साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर चुके किसानों की खोपड़ी-हड्डियां लाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

मोबाइल टावर पर चढ़े किसान