पुलिस को स्वाति मालीवाल के नाम से आया फोन, कहा- मुझे केजरीवाल के PA ने पीटा
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के एक फोन से सोमवार को हड़कंप मच गया। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को फोन कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। दावे के मुताबिक, घटना के वक्त वह केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं, तभी उनके साथ यह मारपीट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री आवास से आया फोन, लेकिन सच्चाई पता नहीं
दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनको सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री आवास से फोन आया, जिसमें किसी महिला ने मारपीट की जानकारी दी, लेकिन अपना नाम नहीं बताया। इसके बाद दूसरा फोन 9:54 पर आया, जिसमें महिला ने खुद को स्वाति मालीवाल बताते हुए कहा कि उनको विभव कुमार ने पीटा है। शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंची, लेकिन प्रोटोकॉल के कारण वह अंदर नहीं जा सकी। हालांकि, आवास पर मालीवाल मौजूद नहीं थीं।
अभी तक नहीं मिली कोई लिखित शिकायत
दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभी तक मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस के अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि मालीवाल सिविल लाइंस थाने आई थीं, लेकिन शिकायत नहीं दी है। अभी तक मामले में मालीवाल या फिर किसी भी AAP नेता की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, जबकि भाजपा नेता मामले को तूल देने में लग गए हैं। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।