Page Loader
सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम जमानत, 19 जुलाई को अगली सुनवाई
तीस्ता सीतलवाड़ को मिली अंतरिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम जमानत, 19 जुलाई को अगली सुनवाई

लेखन गजेंद्र
Jul 05, 2023
01:59 pm

क्या है खबर?

गुजरात दंगे से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम जमानत 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दी। मामले की अगली सुनवाई अब 19 जुलाई को होगी। शीर्ष न्यायालय ने गुजरात हाई कोर्ट के नियमित जमानत से इनकार करने के खिलाफ दायर सीतलवाड़ की याचिका पर यह आदेश दिया। उसने गुजरात सरकार को नोटिस भी जारी किया। इससे पहले हाई कोर्ट ने सीतलवाड़ को तत्काल आत्मसमर्पण के लिए कहा था।

राहत

सीतलवाड़ को 1 जुलाई को मिली थी गिरफ्तारी से राहत

बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को भी सुप्रीम कोर्ट में देर रात मामले की विशेष सुनवाई हुई थी और सीतलवाड़ को गिरफ्तारी से राहत दी गई थी। कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर एक हफ्ते के लिए रोक लगाई थी। मामले में गुजरात सरकार ने सीतलवाड़ की अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया था कि उन्होंने गुजरात दंगों के बाद फर्जी शपथपत्र और गवाह से निर्दोषों को सजा दिलाने की साजिश रची।