सुप्रीम कोर्ट से सत्येंद्र जैन की जमानत 5 हफ्ते के लिए बढ़ाई, स्वास्थ्य आधार पर राहत
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 5 हफ्ते के लिए बढ़ा दी । जैन को जमानत स्वास्थ्य आधार पर मिली है।
इससे पहले 10 जुलाई को सुनवाई में उनकी जमानत 24 जुलाई तक बढ़ाई गई थी। जैन के वकील अभिषेक सिंघवी ने न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और बेला एम त्रिवेदी को बताया कि जैन की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी 21 जुलाई को हुई है।
जमानत
ED ने नहीं किया जमानत का विरोध
रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी को ठीक होने में समय की जरूरत बताते हुए जमानत का अनुरोध किया गया था। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में अंतरिम जमानत का विरोध नहीं किया।
जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 मई, 2022 से हिरासत में थे। उनकी 6 अप्रैल, 2023 को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज हुई थी। वह मई में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें 360 दिन बाद 26 मई को 42 दिन की जमानत मिली थी।