जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में दैनिक सुनवाई शुरू
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। यह सुनवाई सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर रोज होगी।
सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संवैधानिक पीठ कर रही है। इसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गंवई और सूर्यकांत शामिल हैं।
कोर्ट ने विभिन्न पक्षों को मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया था।
सुनवाई
5 अगस्त, 2019 को हटाया गया था अनुच्छेद 370
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त, 2019 को हटा दिया था और जम्मू-कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया था।
याचिकाओं में विशेष दर्जा हटाने की कानूनी और वैधानिक प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया गया है। 4 साल बाद मामले में अब सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट मामले को 2 मार्च, 2020 को 7 जजों की संवैधानिक पीठ के पास भेजने की मांग खारिज कर चुका है।