सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के 3 न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की, जानें कारण
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से विभिन्न हाई कोर्ट के 3 न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की है। NDTV के मुताबिक, सभी न्यायाधीशों ने विभिन्न कारणों से अपने तबादले का अनुरोध किया है। मंगलवार को हुई कॉलेजियम की बैठक में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बीआर गवई, सूर्यकांत और अनिरुद्ध बोस ने न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य, न्यायमूर्ति अनु शिवरामन और न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल के अनुरोध को स्वीकार कर केंद्र के पास भेज दिया।
क्यों मांगा तबादला?
रिपोर्ट के अनुसार, कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए राज्य से बाहर किसी अन्य हाई कोर्ट में तबादला करने का अनुरोध किया है। कॉलेजियम ने उनका अनुरोध स्वीकार करते हुए बेहतर न्याय के हित में उनका तबादला तेलंगाना हाई कोर्ट में करने की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति भट्टाचार्य ने पत्र के माध्यम से 12 फरवरी, 2024 को तबादले का अनुरोध किया था।
एक न्यायाधीश ने बेटे के कारण मांगा तबादला
केरल हाई कोर्ट में तैनात न्यायमूर्ति अनु शिवरामन ने राज्य से बाहर तबादला करने का अनुरोध किया था। कॉलेजियम ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें कर्नाटक हाई कोर्ट भेजने की सिफारिश की है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में तैनात न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल ने पत्र लिखकर अनुरोध किया कि उनका बेटा हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा है, इसलिए उनको दूसरे राज्य में भेजा जाए। कॉलेजियम ने पॉल को तेलंगाना हाई कोर्ट भेजने की सिफारिश की है।