
सूचना सेठ ने तौलिये-तकिये से घोंटा था बेटे का गला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या सामने आया?
क्या है खबर?
एक स्टार्टअप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सूचना सेठ के गोवा में अपने बेटे की हत्या करने के मामले में नए खुलासे हुए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि सूचना ने अपने बेटे की हत्या करने के लिए तौलिये या तकिये का इस्तेमाल किया था।
बच्चे के शरीर पर संघर्ष या घाव के कोई निशान नहीं है, इसलिए हत्या में तौलिये या तकिये का इस्तेमाल होने की संभावना जताई जा रही है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप की CEO सूचना 6 जनवरी को अपने बेटे के साथ गोवा के एक होटल में ठहरी थीं, लेकिन जब उन्होंने चेकआउट किया तो बेटा उनके साथ नहीं था।
बाद में होटलकर्मियों को सूचना के कमरे में खून के धब्बे दिखाई दिए, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सूचना को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया। सूचना के पास से एक बैग में बेटे का शव बरामद हुआ।
रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या सामने आया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमार्टम में सामने आया कि सूचना ने कम से कम 36 घंटे पहले बेटे की 'गला घोंटकर हत्या' की थी।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर कुमार नाइक ने कहा, "लड़के की हत्या 36 घंटे से अधिक समय पहले की गई थी। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। ऐसा नहीं लग रहा कि बच्चे का गला हाथों से घोंटा गया है। ऐसा लग रहा है जैसे तकिया, तार या किसी अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया।"
डॉक्टर
बच्चे के शरीर पर संघर्ष के निशान नहीं- डॉक्टर
समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए डॉक्टर नाइक ने कहा कि बच्चे के शरीर पर रिगॉर मोर्टिस के लक्षण नहीं दिखे। रिगॉर मोर्टिस से आशय मांसपेशियों में रासायनिक परिवर्तन के कारण अंगों के अकड़ने से है।
डॉक्टर नाइक ने कहा, "आमतौर पर रिगोर मोर्टिस 36 घंटों के बाद ठीक हो जाता है, लेकिन इस बच्चे के मामले में इसके लक्षण नहीं थे। बच्चे के शरीर पर खून की कमी या संघर्ष के निशान नहीं थे।"
वजह
सूचना ने क्यों की बेटे की हत्या?
2010 में सूचना की शादी केरल के रहने वाले वेंकट रमन से हुई थी। 2019 में दोनों के यहां बेटे का जन्म हुआ, लेकिन 2020 में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद तलाक हो गया।
तब कोर्ट ने तलाक पर फैसला देते हुए रमन को हर रविवार को अपने बेटे से मिलने की अनुमति दी थी। हालांकि, सूचना नहीं चाहती थीं कि उनका अलग हुआ पति बेटे से मिले, इसलिए उन्होंने मासूम की हत्या कर दी।
सूचना
कौन है सूचना सेठ?
सूचना 'द माइंडफुल AI लैब' की CEO हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कंपनी है।
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, सूचना AI एथिक्स विशेषज्ञ और डEटा वैज्ञानिक हैं, जिनके पास डाटा विज्ञान टीमों को सलाह देने और स्टार्टअप और उद्योग अनुसंधान प्रयोगशालाओं में मशीन लर्निंग से जुड़े काम का 12 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
इसके अलावा वे कई शीर्ष संस्थानों में फेलो रही हैं।
वे 4 साल से द माइंडफुल AI लैब की CEO हैं।