स्टार्टअप CEO ने गोवा में बेटे की हत्या की, शव बैग में भरकर भागने की कोशिश
क्या है खबर?
कर्नाटक के बेंगलुरु के एक स्टार्टअप की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पर गोवा में अपने 4 वर्षीय बेटे की हत्या का आरोप लगा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 39 वर्षीय सुचना सेठ गोवा अपने बेटे के साथ गई थीं, लेकिन होटल से निकलते समय उनके साथ बेटा नहीं था।
आरोप है कि बेटे की हत्या के बाद सेठ ने शव को बैग में भरा और उसे लेकर टैक्सी से कर्नाटक निकल गईं। वह पुलिस हिरासत में हैं।
हत्या
क्या है पूरा मामला?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप माइंडफुल AI लैब्स की सह-संस्थापक सुचना सेठ अपने 4 वर्षीय बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में होटल सोल बनयान ग्रांड के कमरा नंबर 404 में रुकी थीं।
सोमवार को उन्होंने होटल से चेकआउट किया और कर्नाटक के लिए रवाना हो गईं। इसके बाद होटल के कर्मचारी सफाई के लिए कमरे में पहुंचे तो खून के धब्बे देखकर चौंक गए।
होटल के स्टाफ ने जानकारी गोवा पुलिस को दी, जिन्होंने बेंगलुरु पुलिस को सूचित किया।
जांच
होटल के स्टाफ से झूठ बोला
रिपोर्ट के मुताबिक, होटल से निकलते समय महिला ने बेंगलुरु जाने के लिए स्टाफ को टैक्सी बुलाने को कहा था। इस दौरान कर्मचारियों ने उनसे विमान से जाने को कहा, लेकिन महिला जिद पर अड़ी रहीं।
होटल स्टाफ ने महिला से उनके बेटे के बारे में पूछा तो बताया कि उन्होंने बेटे को गोवा में अपने एक दोस्त के यहां छोड़ा है।
होटल पहुंची पुलिस ने CCTV चेक किया तो देखा कि महिला कमरे से अकेले बाहर निकल रही हैं।
गिरफ्तारी
कैसे पकड़ी गई महिला?
बेंगलुरु पुलिस को सूचना देने से पहले गोवा पुलिस ने महिला को फोन कर उनके बेटे के बारे में पूछा तो उन्होंने दोस्त का पता बताया, लेकिन पुलिस जांच में पता फर्जी निकला।
इसके बाद गोवा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को फोन कर कोकणी में बात की और चित्रदुर्ग जिले में प्रवेश करते ही नजदीकी थाने में पहुंचने को कहा। चालक महिला की सीधे ऐमंंगला थाने ले गया।
यहां महिला का बैग चेक करने पर उसमें बच्चे का शव मिला।
कार्रवाई
अभी सामने नहीं आया हत्या का कारण
आरोपी महिला ऐमंगला पुलिस थाने में हिरासत में है। गोवा पुलिस की टीम सेठ को हिरासत और ट्रांजिट रिमांड पर गोवा वापस ले जाने के लिए सोमवार देर रात को कर्नाटक पहुंच गई।
महिला ने अपने बेटे की हत्या क्यों की, यह अभी सामने नहीं आया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।
उनकी कंपनी के लिंक्डइन पेज के मुताबिक, सेठ 2021 में AI एथिक्स में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में थीं।