
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर विशेष पुलिस अधिकारी और पत्नी को किया गोलियों से छलनी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और रविवार रात को आतंकियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) और उनकी पत्नी को घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया।
हमले में SPO और उनकी पत्नी दोनों की मौत हो गई, वहीं उनकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई है।
सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
हमला
रात 11 बजे आतंकियों ने किया हमला
मामला अवंतीपुरा के हरिपरिगाम का है। यहां के रहने वाले SPO फैयाज अहमद कल अपने घर पर थे, तभी रात 11 बजे अचानक कुछ आतंकी उनके घर में घुस गए और उन पर और उनके परिवार पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
हमले में फैयाज, उनकी पत्नी राजा बेगम और बेटी राफिया तीनों को गोलियां लगीं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यहां इलाज के दौरान फैयाज और बेगम ने दम तोड़ दिया।
अन्य मामला
रविवार को ही जम्मू हवाई अड्डे पर हुए थे दो विस्फोट
बता दें कि यह जम्मू-कश्मीर में रविवार को हुआ दूसरा आतंकी हमला था और इससे पहले शनिवार-रविवार की रात पांच मिनट के भीतर जम्मू हवाई अड्डे पर दो धमाके हुए थे। इस हमले में दो वायुसैनिकों को मामूली चोटें आई थीं।
वायुसेना की तरफ से बताया गया है कि एक धमाके से एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा है और दूसरा धमाका खाली जगह पर हुआ था।
हमला किसने किया ये पता लगाया जा रहा है।
शक
5-6 किलोग्राम IED के साथ पकड़ा गया लश्कर का आतंकी
इस हमले के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक ऑपरेटिव को 5-6 किलोग्राम IED के साथ गिरफ्तार किया था। वह इसे शहर की किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर रखने की योजना बना रहा था।
यूं तो पुलिस ने कहा है कि इस आतंकी का हवाई अड्डे के हमले से कोई संबंध नहीं है, लेकिन फिर भी सुरक्षा एजेंसियों का मामले में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों पर शक गया है।
पाकिस्तान पर शक
अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान पर शक इसलिए भी जाता है क्योंकि वह ड्रोन का इस्तेमाल पहले भी करता रहा है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जब भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी, तब कश्मीर के स्थानीय आतंकियों को हथियार पहुंचाने के लिए उसने ड्रोन का इस्तेमाल किया था।
उसने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए ऐसे कई ड्रोन भेजे थे जिनमें से ज्यादातर समय रहते पकड़ लिए गए थे।
जानकारी
हमलों की टाइमिंग पर सवाल
बता दें कि ये दोनों हमले ऐसे समय पर हुए हैं जब इसी हफ्ते केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता शुरू की है। इसके अलावा पाकिस्तान और उसके बीच भी सीमा पर तुलनात्मक शांति बनी हुई है।