
सिद्धारमैया ने सरकार के जश्न पर सवाल उठाया, कहा- 21 प्रतिशत को ही लगी दोनों खुराकें
क्या है खबर?
भारत ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने के नौ महीने बाद वैक्सीन की 100 करोड़ (एक अरब) खुराक लगाने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है।
इसको लेकर सरकार वाहवाही लूट रही है और जश्न मना रही है।
इसी बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सरकार के जश्न पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 100 करोड़ खराकों के बाद भी देश में महज 21 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लगी हैं।
वैक्सीनेशन अभियान
100 करोड़ खुराकें लगाने वाला दूसरा देश बना भारत
गुरुवार को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के साथ ही भारत ऐसा करने वाला दुनिया का मात्र दूसरा देश बन गया है। अभी तक केवल चीन ने 100 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई हैं।
16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद भारत को इस मुकाम तक पहुंचने में 278 दिन लगे हैं।
हालांकि, शुरुआत में वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी रही और 28 फरवरी तक पूरे देश में मात्र 1.4 करोड़ खुराकें ही लग पाई थीं।
जश्न
सरकार ने जश्न मनाने के लिए आयोजित किए कई कार्यक्रम
सरकार ने 100 करोड़ खुराकों का जश्न मनाने के लिए गुरुवार को देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए।
इनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसको लेकर गायक कैलाश खेर का एक गाना लॉन्च किया तो लाल किले पर 1,400 किलोग्राम वजनी सबसे बड़ा तिरंगा भी फहराया गया।
इसी तरह लाल किले से एक ऑडियो-विज्युअल फिल्म भी लॉन्च की गई। देश के सैकड़ों स्मारकों पर तिरंगे लहाराए गए हैं।
इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।
संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन देते हुए 100 करोड़ खुराकों का लक्ष्य प्राप्त होने पर देशवासियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा यह देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब है। यह उस नए भारत के तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें हासिल करता है। वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने से पहले कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन 100 करोड़ खुराकों ने हर सवाल का जवाब दे दिया। दुनिया अब भारत को सुरक्षित मानेगी।
निशाना
सिद्धारमैया ने साधा सरकार पर निशाना
मामले में सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा, '100 करोड़ खुराक फैंसी नंबर दिख रही है, लेकिन खतरा इसके विवरण में है। 139 करोड़ में से केवल 29 करोड़ लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। जिसका अर्थ है कि लगभग 21 प्रतिशत लोगों का ही पूर्ण वैक्सीनेशन हुआ है। भाजपा के नेता किस बात का जश्न मना रहे हैं? क्या सिर्फ 21 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने के लिए?'
जानकारी
"जश्न मनाने से पहले सोचना चाहिए"
सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, 'अमेरिका में 56 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगी है। चीन में यह 70 प्रतिशत और कनाडा में यह 71 प्रतिशत है, लेकिन भारत का सिर्फ 21 प्रतिशत है। श्रीमान नरेंद्र मोदी जश्न मनाने से पहले एक बार सोचें!'
बूस्टर खुराक
सिद्धारमैया ने उठाई बूस्टर खुराक की मांग
सिद्धारमैया ने एक अन्य ट्वीट कर बूस्टर खुराक के बारे में भी विचार करने की मांग की।
उन्होंने लिखा 'बूस्टर खुराक की भी आवश्यकता हो सकती है और बड़ी आबादी के लिए पहली खुराक और दूसरी खुराक भी लंबित है, क्या हम भविष्य की सुरक्षा के लिए बूस्टर खुराक के बारे में भी सोच सकते हैं? श्रीमान प्रधानमंत्री आइए हम 100 करोड़ खुराकों के जश्न को रोकें और सभी को वैक्सीन लगाने पर ध्यान केंद्रित करें।'