श्रद्धा हत्याकांड: आफताब का नार्को टेस्ट टला, पहले किया जाएगा पॉलीग्राफ टेस्ट
दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज नार्को टेस्ट नहीं होगा। नार्को टेस्ट करने वाली एजेंसी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ने कहा कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा, जिसके लिए आफताब और कोर्ट की अनुमति चाहिए होगी। FSL इस अनुमति का इंतजार कर रही है और इसी कारण आज नार्को टेस्ट नहीं किया जा रहा है। पॉलीग्राफ टेस्ट लाई डिटेक्टर यानि झूठ पकड़ने वाला टेस्ट होता है।
कोर्ट ने 17 नवंबर को दिया था नार्को टेस्ट करने का आदेश
बता दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने 17 नवंबर को पांच दिन के अंदर आफताब का नार्को टेस्ट करने का आदेश जारी किया था। पुलिस की पूछताछ में आफताभ कभी सच तो कभी झूठ बोल रहा है, इसलिए उसका ये टेस्ट किया जा रहा है। अस्पताल में होने वाले नार्को टेस्ट में आरोपी को एक ड्रग दी जाती है जिसके बाद उसका दिमाग इतना नहीं चल पाता कि वह झूठ गढ़ सके। इसके बाद उससे पूछताछ की जाती है।
कोर्ट में सबूत के तौर पर मान्य नहीं होता नार्को टेस्ट
नार्को टेस्ट कोर्ट में मान्य सबूत नहीं होता है, लेकिन इसकी मदद से पूरे हत्याकांड की गुत्थियों को सुलझाया जा सकता है। मौजूदा मामले में यह श्रद्धा की हत्या की साजिश को समझने में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है।
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 26 वर्षीय श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर मई में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इन टुकड़ों को उसने 18 दिन तक अंधेरे में अलग-अलग जगहों पर महरौली के जंगलों में फेंका।
पुलिस ने जंगल से बरामद की कई हड्डियां, DNA जांच के लिए भेजा गया
पुलिस अब तक महरौली के जंगलों से 15 से 18 हड्डियां बरामद कर चुकी है। कल ही उसे जंगल में खोपड़ी का निचला हिस्सा और जबड़ा मिला था। इन सभी हड्डियों को DNA जांच के लिए भेजा गया है ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये श्रद्धा की हड्डियां हैं या नहीं। हड्डियों के DNA का श्रद्धा के पिता के DNA से मिलान किया जाएगा। पुलिस को आफताब के किचन में खून के धब्बे भी मिले हैं।
छतरपुर के तालाब में की जा रही श्रद्धा के सिर की तलाश
हालांकि पुलिस अभी भी श्रद्धा का सिर, उसका फोन और वारदात के दिन के दोनों के कपड़े बरामद नहीं कर पाई है जो केस के लिए बेहद हैं। पुलिस की पूछताछ में आफताब ने श्रद्धा का सिर छतरपुर के एक तालाब में फेंकने की बात कबूली है। पुलिस पहले इस तालाब के पानी को निकालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब वह गोताखोरों की मदद से सिर को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है।
आफताब के फ्लैट से मिले बड़ी चीजों को काटने वाले उपकरण
पुलिस ने आफताब के फ्लैट से बड़ी चीजों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए थे। पुलिस को शक है कि इन उपकरणों का इस्तेमाल श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए किया गया था। अगर पुलिस का शक सही निकला तो यह एक अहम सबूत होगा। मुंबई से लेकर दिल्ली तक, आफताब के संपर्क में रहे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।