LOADING...
श्रद्धा हत्याकांड: जांच भटकाने का प्रयास कर रहा आरोपी, अब होगा नार्को टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी का होगा नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड: जांच भटकाने का प्रयास कर रहा आरोपी, अब होगा नार्को टेस्ट

Nov 16, 2022
03:21 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के सनसनीखेज श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट करवाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आफताब पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रहा और वह पुलिस को जांच को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में पुलिस ने अदालत से आरोपी का नार्को टेस्ट करवाने की अनुमति मांगी थी। अब साकेत जिला अदालत ने आरोपी के नार्को टेस्ट को हरी झंडी दे दी है।

पूछताछ

आरोपी नहीं दे रहा सही जानकारी

दिल्ली पुलिस को शक है कि आरोपी जांच को भटकाने का प्रयास कर रहा है। वह साफ-साफ नहीं बता रहा कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वाकर की हत्या करने के बाद उसके फोन और लाश के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल आरी का क्या किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार उसने पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा का फोन महाराष्ट्र में फेंका था तो दूसरी बार बताया कि उसने दिल्ली में फोन नष्ट कर दिया था।

जानकारी

नार्को टेस्ट को नहीं माना जाता सबूत

नार्को टेस्ट को अदालत में सबूत की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन यह मेडिकल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आफताब और श्रद्धा के दोस्तों के बयानों के साथ डाटा के टेक्निकल एनालिसिस के साथ दिल्ली पुलिस की जांच में मदद कर सकता है। बता दें कि नार्को टेस्ट के दौरान व्यक्ति को एक खास इंजेक्शन दिया जाता है, जिससे वह अर्ध-बेहोशी की स्थिति में चला जाता है और उससे पहले से तय सवालों के जवाब पूछे जाते हैं।

Advertisement

दरिंदगी

आरोपी ने शव के किए थे 35 टुकड़े

पेशे से शेफ आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या के बाद उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिए थे। उसने इन टुकड़ों को एक फ्रीज में जमा किया और बाद में एक-एक टुकड़े को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। मंगलवार को पुलिस आरोपी को लेकर उन स्थानों पर गई थी, जहां वह लाश के टुकड़े फेंका करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अभी तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं कर पाई है।

Advertisement

वजह

शादी करने को तैयार नहीं था आफताब

बताया जा रहा है कि श्रद्धा आफताब पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। उसने हत्या से एक बार पहले भी श्रद्धा को मारने का प्रयास किया था, लेकिन श्रद्धा के रोने पर उसे छोड़ दिया। शादी की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने लगा और 18 मई को आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर दिया। उसने 18 दिनों में शव के 35 टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंके थे।

हैवानियत

सबसे आखिर में फेंका सिर

आफताब ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना तड़के 2 बजे एक बैग में शव के टुकड़े लेकर घर से निकलता और उन्हें महरौली के जंगलों में अलग-अलग जगहों पर फेंकता था, ताकि उन्हें जानवर खा जाएं और उस पर किसी को शक न हो। उसने बताया कि वह शवों के टुकड़ों से आने वाली दुर्गन्ध को अगरबत्ती जलाकर भगाता था। उसने फ्रिज में श्रद्धा का सिर सुरक्षित रखा था और वह उसे रोजाना देखने का आदि हो गया था।

Advertisement