श्रद्धा हत्याकांड: महरौली जंगल से खोपड़ी और जबड़ा बरामद, कराई जाएगी DNA जांच
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को आज महरौली के जंगलों में खोपड़ी और कटे हुए जबड़े समेत कई हड्डियां मिलीं। इन हड्डियों को अब DNA जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पुष्टि की जा सके कि यह श्रद्धा की हैं या नहीं। हड्डियों के DNA का श्रद्धा के पिता के DNA से मिलान किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी के फ्लैट से श्रद्धा का बैग, कुछ कपड़े और जूते भी बरामद किए हैं।
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 26 वर्षीय श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगा है। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर मई में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इन टुकड़ों को उसने 18 दिन तक अंधेरे में अलग-अलग जगहों पर महरौली के जंगलों में फेंका।
पुलिस ने अब तक इकट्ठा किए ये सबूत
अभी तक की जांच में दिल्ली पुलिस महरौली के जंगलों से 10-13 हड्डियां बरामद कर चुकी है। आफताब की बताई गई जगहों पर ये हड्डियां मिली थीं और उसे भी जंगलों में ले जाया गया था। इन हड्डियों को भी DNA जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा आफताब के किचन में मिले खून के धब्बे, पानी का भारी-भरकम बिल और आफताब का श्रद्धा के अकाउंट से 54,000 रुपये ट्रांसफर करना भी मामले में बड़े सबूत हैं।
अभी भी पुलिस के सामने कई चुनौतियां
हालांकि आफताब को गुनाहगार साबित करने के लिए ये सबूत काफी नहीं हैं और इसलिए पुलिस तेजी से अन्य सबूत ढूढ़ने में लगी हुई है। बुधवार को आफताब की कस्टडी भी समाप्त हो रही है और इस लिहाज से भी पुख्ता सबूत इकट्ठा करना बेहद अहम हो जाता है। इस परिस्थिति में अगर जंगल में मिलीं खोपड़ी और जबड़े की हड्डियां श्रद्धा की निकलती हैं तो यह केस में एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
आफताब के फ्लैट से मिले बड़ी चीजों को काटने वाले उपकरण
पुलिस ने कल आफताब के फ्लैट से बड़ी चीजों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ उपकरण बरामद किए थे। पुलिस को शक है कि इन उपकरणों का इस्तेमाल श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए किया गया था। अगर पुलिस का शक सही निकला तो यह एक अहम सबूत होगा। श्रद्धा का मोबाइल फोन और वारदात के दिन दोनों के पहने कपड़े अभी तक नहीं मिले हैं और पुलिस इन चीजों की तलाश कर रही है।
आफताब नहीं बता रहा सच, होगा नार्को टेस्ट
पुलिस आफताब से भी लगातार पूछताछ कर रही है, हालांकि वह कभी सच तो कभी झूठ बोलता है ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। इसी कारण पुलिस ने उसका नार्को टेस्ट करने का फैसला लिया है और कोर्ट ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। नार्को टेस्ट कोर्ट में मान्य सबूत तो नहीं होगा, लेकिन इसकी मदद से पूरे हत्याकांड की गुत्थियों को सुलझाया जा सकेगा और पता चल सकेगा कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या क्यों की।