LOADING...
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ी मुठभेड़, 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं (फाइल तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ी मुठभेड़, 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

लेखन आबिद खान
Sep 11, 2025
07:31 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि इसमें 10 नक्सली मारे गए हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण भी शामिल है। ये मुठभेड़ मैनपुर के मटाल इलाके के जंगलों में हुई है। ऑपरेशन में CPRF के साथ जिला पुलिस भी शामिल है।

बयान

अभी भी रुक-रुककर हो रही गोलीबारी

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने कहा कि गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा, "विशेष कार्य बल (STF), CRPF की कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन और अन्य राज्य पुलिस इकाइयों के जवान इस अभियान में शामिल हैं। रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है।" SP निखिल राखेचा ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है।

मुठभेड़

मई में मारे गए थे 30 नक्सली

सुरक्षाबलों ने मई में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली शीर्ष कमांडर नम्बाला केशव राव उर्फ ​​बसव राज भी शामिल था। वहीं, 24 जनवरी को गरियाबंद में ही सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर किया था। ये ऑपरेशन करीब 80 घंटे तक चला था। मारे गए नक्सलियों पर संयुक्त रूप से 3 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। 27 जुलाई को बीजापुर में 4 नक्सली मारे गए थे।