उत्तर प्रदेश: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले सात लोगों के खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है। उनके कार्यालय ने आज सुबह ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी। इन सात लोगों में तीन कश्मीरी छात्र हैं जो आगरा में पढ़ रहे थे, वहीं दो मामले बरेली के हैं। बदायूं और सीतापुर का एक-एक मामला है। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पाकिस्तान की जीत पर कई शहरों में फोड़े गए थे पटाखे
24 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया था, वहीं कुछ आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इस पर खुशी जताई थी। मामले की जानकारी मिलने पर प्रदेश सरकार ने सभी घटनाओं की रिपोर्ट तलब की और उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख मुकुल गोयल ने सभी जिलों को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
आरोपियों में आगरा में पढ़ रहे कश्मीर के तीन छात्र भी शामिल
पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के लिए जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीर के तीन इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल हैं। आरोपी अरशद यूसुफ और इनायत अल्ताफ शेख तीसरी साल के छात्र हैं, वहीं शौकत अहमद गनी चौथी साल में है। कॉलेज ने भी आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की है और उन्हें निलंबित कर दिया है। कॉलेज ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया था।
आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस
आगरा के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया, "प्रकाश में आया कि मैच के बाद देश विरोधी नारे लगाए गए। हमें शिकायत मिली और FIR दर्ज कर ली गई है। उन्हें जांच के बाद गिरफ्तार किया गया।" आरोपियों के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में IPC की धारा 153A (धर्म के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 505(1)(b) (अफवाह फैलाने) के तहत केस दर्ज किया गया है। उन पर IT कानून की धारा 66F (साइबर अपराध) भी लगाई गई है।
इन शहरों में की गई कार्रवाई
अन्य आरोपियों की बात करें तो बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाने के निवासी नियाज ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाली थी और मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह सीतापुर में भी मुशर्रफ नामक एक शख्स को फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। बरेली के इज्जतनगर में भी दो लोगों को पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
अन्य जगहों पर भी पाकिस्तान के समर्थन में जश्न
बता दें कि भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद देश के अन्य कुछ हिस्सों में भी जश्न मनाया गया था। इस मामले में श्रीनगर में मेडिकल छात्रों पर केस दर्ज किया गया है, वहीं राजस्थान में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।