पाकिस्तान की जीत पर जश्न: छात्रों के खिलाफ शिकायत करने वालों को आतंकी संगठन की धमकी
टी-20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले श्रीनगर के मेडिकल छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों को आतंकी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट (ULF) ने धमकी दी है। उसने इन लोगों से 48 घंटे के अंदर माफी मांगने या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। आतंकी संगठन ने इन शिकायतों का दोष गैर-स्थानीय कर्मचारियों और छात्रों पर मढ़ा है।
ULF ने कहा- हमें पता है किसने दर्ज कराईं FIR
मामले पर जारी अपने बयान में ULF ने कहा है कि उसे पता है कि किन लोगों ने श्रीनगर के मेडिकल छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने कहा है, "इन FIR के पीछे कौन है, हमें इसकी पूरी जानकारी मिल रही है। गैर-स्थानीय कर्मचारियों और छात्रों को ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी दी जाती है।" बता दें कि ULF इस महीने की शुरुआत में अनंतनाग में प्रवासी मजदूरों पर हमला कर चुका है।
श्रीनगर में छात्रों ने मनाया था पाकिस्तान की जीत का जश्न
बता दें कि टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर (GMC) और सौरा स्थिति शेर कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) के गर्ल्स हॉस्टल में जश्न मनाया गया था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें छात्रों को पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते और गर्ल्स हॉस्टल में पाकिस्तान के समर्थक नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने इन मामलों में शिकायत दर्ज की हैं।
UAPA के तहत दर्ज किए गए हैं मामले
मामले में पहली FIR करण नगर और दूसरी सौरा पुलिस थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में छात्राओं के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 105A, 505, 13 के तहत FIR दर्ज की है। सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में FIR दर्ज करने का सिलसिला अभी भी जारी है और पुलिस मामले से जुड़े कई अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
भाजपा ने कहा- जेल में होने चाहिए देश के खिलाफ साजिश रचने वाले
जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिन लोगों ने भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया, उन्हें देश के खिलाफ साजिश रचने के लिए जेल होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "कोई भी जो हमारी क्षेत्रीय अखंडता और हमारी मातृभूमि की संप्रभुता को खतरा पैदा करता है, उसे नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस, CID और NIA कार्रवाई कर रही हैं।"
छात्र संगठन ने की मानवीय आधार पर UAPA हटाने की मांग
रविंदर रैना की इस मांग के विपरीत जम्मू-कश्मीर छात्र संगठन ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिख कर छात्रों पर नरमी दिखाने को कहा है और उनसे मानवीय आधार पर UAPA हटाने का अनुरोध किया है।
सज्जाद लोन ने भी छात्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की अपील की
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने भी मामले में छात्रों का बचाव किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं पुलिस की कार्रवाई से असहमत हूं। अगर आपको लगता है कि वे देशभक्त नहीं हैं क्योंकि उन्होंने किसी अन्य टीम के लिए जश्न मनाया है। यदि आपको लगता है कि वे देशभक्ति से भटक गए हैं तो आपको उन्हें देशभक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। दंडात्मक कार्रवाई से फायदा नहीं होगा। पहले भी इससे कोई फायदा नहीं हुआ है।'