छह सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, KGF फिल्म से था प्रभावित
मध्य प्रदेश में छह सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाले सीरियल किलर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिल्म KGF-2 के हीरो 'रॉकी भाई' के किरदार से बेहद प्रभावित होकर किलर ऐसे सिक्योरिटी गार्ड्स को मारता था, जो रात में ड्यूटी के समय सोते थे। किलर ने सागर में चार और भोपाल और पुणे में एक-एक हत्याओं को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।
एक ही तरह से हत्याओं को अंजाम देता था सीरियल किलर
सीरियल किलर का नाम शिव प्रसाद है, जो सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के कैंकरा गांव का रहने वाला है। वो एक ही तरीके से हत्याओं को अंजाम देता था। वह ड्यूटी के समय सो जाने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स के सिर पर भारी चीज से वार करता था, जिसके बाद उनकी मौत हो जाती थी। पुलिस प्रशासन ने सीरियल किलर को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित करके आरोपी की तलाश शुरू की थी।
पुलिस ने आरोपी को बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त
सागर पुलिस ने बताया कि किलर ने एक हत्या को अंजाम देने के बाद सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल अपने पास रख लिया, जिसकी मदद से वह पकड़ में आया। उन्होंने आगे कहा, "किलर KGF-2 से काफी प्रभावित था। इन हत्याओं को करके वह फेमस होना चाहता था। आरोपी शिव मानसिक रूप से विक्षिप्त है, इसलिए वो ऐसा सोचता है।" पुलिस की पूछताछ में सीरियल किलर ने सभी हत्याओं की बात को स्वीकार भी किया है।
मामले में राज्य के गृह मंत्री ने की पुलिस की तारीफ
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "इस केस को सुलझाना एक कठिन चुनौती थी। आरोपी के मोबाइल लोकेशन के जरिए सागर पुलिस की टीम भोपाल तक पहुंची। हालांकि तब तक सीरियल किलर ने एक और गार्ड की हत्या कर दी थी।" उन्होंने आगे कहा कि किलर के पास से जो आधार कार्ड मिला है, उसमें उसका नाम शिव प्रसाद है। उससे पूछताछ की जा रही है।
एक ही तरीके से छह चौकीदार की हत्या
28 अगस्त को सागर के कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में एक कारखाने के चौकीदार कल्याण लोधी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। वहीं 30 अगस्त को सागर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू शरण शर्मा की सोते समय पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। 1 सितंबर को सागर के रतौना गांव में और 2 सितंबर को भोपाल के बैरागढ़ इलाके में चौकीदारों की हत्या कर दी गई थीं।