
जम्मू-कश्मीर के अखल में 3 और आतंकी ढेर, अब तक 6 मारे गए; एक जवान घायल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल जंगल में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को मार गिराया है। यहां बीते 3 दिन से 'ऑपरेशन अखल' जारी है, जिसमें अब तक 6 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 2 आतंकी यहां और छिपे हुए हैं, जिनमें से एक घायल हो गया है। वहीं, ऑपरेशन में एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
3 आतंकी
बीते दिन मारे गए थे 3 आतंकी
शनिवार को सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। इंडिया टुडे के मुताबिक, ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े थे। ये वही संगठन है, जिसने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। मारे गए एक आतंकी की पहचान हारिस नजीर डार के रूप में हुई है, जो राजपोरा का रहने वाला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
तकनीक
उच्च तकनीक का हो रहा इस्तेमाल
इस ऑपरेशन में उच्च तकनीक वाली निगरानी प्रणाली और विशिष्ट अर्धसैनिक बल शामिल हैं। आतंकियों की घेराबंदी और निगरानी के लिए ड्रोन और उच्च क्षमता वाले कैमरों का इस्तेमाल हो रहा है। DGP और 15वीं कोर के कमांडर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक संयुक्त टीम अखल के जंगलों में चल रहे इस ऑपरेश में लगी हुई है।
ट्विटर पोस्ट
ऑपरेशन के लिए रवाना होते सुरक्षाबल
VIDEO | Jammu and Kashmir: Encounter between security forces and terrorists resumes for the second consecutive day in Kulgam’s Akhal area.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2025
(Disclaimer: Visuals are deferred by unspecified time)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/zEWLA954E7
ऑपरेशन
ऑपरेशन का आज तीसरा दिन
पुलिस के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 1 अगस्त को अखल में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी के बाद रातभर ऑपरेशन रोक दिया गया था और अगली सुबह सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। आज ऑपरेशन का तीसरा दिन है और कुल 6 आतंकी मारे गए हैं।
मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते में तीसरी मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते की यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन महादेव' चलाकर लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। 30 जुलाई को पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 2 आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गए थे। सेना ने इसे 'ऑपरेशन शिवशक्ति' नाम दिया था। इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए थे।