Page Loader
प्रज्वल रेवन्ना सेक्स टेप मामला: पिता-पुत्र के खिलाफ दूसरा लुकआउट नोटिस जारी, घर पहुंची जांच टीम 
प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के खिलाफ दूसरा लुकआउट नोटिस जारी किया गया है

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स टेप मामला: पिता-पुत्र के खिलाफ दूसरा लुकआउट नोटिस जारी, घर पहुंची जांच टीम 

लेखन आबिद खान
May 04, 2024
03:35 pm

क्या है खबर?

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से जनता दल सेक्युलर (JDS) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स टेप मामले में रेवन्ना परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जांच टीम ने प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ 3 मई को दूसरा लुकआउट नोटिस जारी किया। पिता-पुत्र को इस नोटिस का जवाब देने के लिए आज (4 मई) शाम तक का वक्त दिया गया है।

गृह मंत्री

गृह मंत्री बोले- विदेश भागने की आशंका के चलते नोटिस जारी

कर्नाटक के गृह मंत्री गंगाधरैया परमेश्वर ने कहा, "हमने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। हमने एचडी रेवन्ना को पहला लुकआउट नोटिस जारी किया था क्योंकि वह विदेश जाने की योजना बना सकते हैं, लेकिन दूसरा नोटिस कल दिया गया। उनके पास नोटिस का जवाब देने के लिए आज शाम तक का समय है।" दूसरी ओर, मामले की जांच कर रही टीम प्रज्वल के घर पहुंची है।

पत्र

राहुल गांधी ने सिद्धारमैया को लिखा पत्र

मामले पर राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिख कहा, "प्रज्वल रेवन्ना कई सालों से हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म का वीडियो बना रहे थे। जो उन्हें अपना भाई और बेटा मानते थे, उन्हीं के साथ प्रज्वल ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। हमारी माताओं और बहनों का बलात्कार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आप सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद करें।"

महिलाएं

700 महिलाओं ने महिला आयोग को लिखा पत्र 

महिला अधिकार समूहों की 700 से ज्यादा महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर प्रज्वल और एचडी रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र लिखने वाली महिलाओं ने इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की कमजोर प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया है। महिलाओं ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि प्रज्वल को सांसद का कार्यभार न संभालने दिया जाए और एचडी रेवन्ना की विधायकी रद्द की जाए।

अपहरण

पिता-पुत्र के खिलाफ अपहरण का भी मामला दर्ज

मामले से जुड़ी एक पीड़िता लापता हो गई हैं, जो पहले रेवन्ना के घर पर काम करती थी। उनके बेटे ने रेवन्ना परिवार पर अपनी मां के अपहरण का आरोप लगाया है और मैसूरु जिले के केआर नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। इसके बाद प्रज्वल और एचडी रेवन्ना के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पहले सतीश बाबू नामक शख्स को गिरफ्तार किया था।

मामला

क्या है मामला?

हाल ही में रेवन्ना के लगभग 3,000 सेक्स टेप सामने आए थे। इनमें से कई वीडियो में तो वह महिलाओं की मर्जी के बिना उनके साथ संबंध बनाते और इसे फिल्माते हुए नजर आ रहे हैं। महिला आयोग के पत्र के आधार पर मामले की जांच SIT कर रही है। आरोप है कि इस बीच रेवन्ना अपने राजनयिक पासपोर्ट के जरिए जर्मनी भाग गए हैं और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।