देवगौड़ा के पोते प्रज्वल पर यौन शोषण के आरोप; देश छोड़कर जर्मनी भागे, SIT करेगी जांच
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जनता दल सेक्युलर (JDS) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण के मामले में घिर गए हैं। उन पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं और कथित तौर पर इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस बीच खबर है कि प्रज्वल देश छोड़कर जर्मनी भाग गए हैं।
क्या है मामला?
26 अप्रैल को रेवन्ना सीट पर मतदान से 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें प्रज्वल महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। खासतौर से उनके लोकसभा क्षेत्र हासन में बड़े पैमाने पर ये वीडियो शेयर किए गए। बताया जा रहा है कि 300 से अधिक महिलाओं के साथ करीब 2,000 वीडियो वायरल हुए हैं। पीड़िताओं में कथित तौर पर पुलिस अधिकारी और महिला प्रशासनिक अफसर भी शामिल हैं।
महिला आयोग ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर नागलक्ष्मी चौधरी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य पुलिस प्रमुख आलोक मोहन को पत्र लिखा। उन्होंने हासन जिले में वायरल हो रहे महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने की मांग की थी। पत्र में कहा गया था कि उन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने इस घिनौने अपराध का वीडियो बनाया और इसे सार्वजनिक तौर पर वायरल किया।
SIT करेगी मामले की जांच
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'हासन जिले में कथित अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किए गए हैं। सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले के संबंध में एक SIT बनाने का फैसला किया है। SIT का गठन कर्नाटक महिला आयोग की प्रमुख के राज्य सरकार को लिखे गए पत्र के बाद किया गया है।' SIT का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) रैंक के अधिकारी करेंगे।
मामले पर प्रज्वल का क्या कहना है?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रज्वल ने अपने चुनावी एजेंट के जरिए शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें कहा गया है, "प्रज्वल की छवि खराब करने के लिए वीडियो में छेड़छाड़ की गई है और मतदाताओं के दिमाग में जहर भरने के लिए इन्हें प्रसारित किया जा रहा है। नवीन गौड़ा और अन्य ने वीडियो में छेड़छाड़ की है और हासन लोकसभा क्षेत्र में पेन ड्राइव, सीडी और व्हाट्सएप के माध्यम से मतदाताओं के बीच शेयर किया।"
JDS ने किया SIT गठन का स्वागत
मामले पर JDS नेता जीटी देवेगौड़ा ने कहा, "कोई अगर अपराध करता है और अगर यह सच है तो उन्हें सजा मिलेगी, चाहे वह मेरा बेटा हो या कोई और।" उन्होंने आगे कहा, "हमें वीडियो और आरोपों के बारे में जानकारी नहीं है। पार्टी SIT के गठन और जांच का स्वागत करती है। हमारे नेता बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए। मैं इन आरोपों को खारिज नहीं कर रहा हूं।''