Page Loader
जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच देर रात झड़प, जानिए क्या-क्या हुआ
घटना के बाद पुलिस ने धरनास्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है

जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच देर रात झड़प, जानिए क्या-क्या हुआ

लेखन आबिद खान
May 04, 2023
10:10 am

क्या है खबर?

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई, जिसमें 2 पहलवान घायल हो गए हैं। पहलवान विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत को सिर पर चोट आई है, वहीं एक अन्य पहलवान राहुल के भी घायल होने की खबर है। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इस बीच बजरंग पुनिया ने गृहमंत्री अमित शाह को चार मांगों के साथ चिट्ठी लिखी है।

वजह

पहलवान-पुलिस में क्यों हुई झड़प?

दरअसल, धरना दे रहे पहलवान सड़क पर ही बिस्तर लगाकर सोते हैं, लेकिन कल शाम हुई बारिश के बाद धरनास्थल पर सड़क गीली हो गई थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सोमनाथ भारती पहलवानों के सोने के लिए फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें अनुमति न होने का हवाला देकर ऐसा करने से रोका। इसके बाद पहलवानों और पुलिस में झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसवालों ने मारपीट की और अपशब्द कहे।

बयान

मामले पर पुलिस का क्या कहना है?

दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रणव तयाल ने बयान जारी कर कहा, "AAP नेता सोमनाथ भारती धरना स्थल पर बिना इजाजत बेड लेकर पहुंच गए। हमने ऐसा करने से मना किया तो पहलवान जबरन ट्रक से बेड निकालने लगे। इसके बाद पहलवानों और पुलिस के बीच मामूली झड़प हुई।" तयाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवान और पहलवानों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने सोमनाथ भारती समेत 2 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस

पहलवानों ने देर रात की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पुलिस से झड़प के बाद पहलवानों ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें पहलवानों ने कहा कि पुलिस ने उन्हें धक्का दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस बीच विनेश फोगाट और साक्षी मलिक रोने लगीं। उन्होंने कहा कि इसी दिन के लिए क्या मेडल जीते थे पहलवानों ने एक वीडियो जारी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की, जिसे बाद में वापिस ले लिया गया।

बजरंग

बजरंग पूनिया बोले- सरकार को मेडल लौटा देंगे

पहलवान बजरंग पूनिया ने NDTV से बात करते हुए कहा कि जिसके खिलाफ हमने केस दर्ज करवाया था, पुलिस ने उसके खिलाफ कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, "अगर हमारा सम्मान नहीं होगा तो हम मेडल भारत सरकार को वापिस लौटा देंगे। मुझे ऐसा सम्मान नहीं चाहिए। क्या देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। पुलिस बृजभूषण शरण सिंह को बचाना चाह रही है।" बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी।

स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को भी धरना स्थल पर जाने से रोका

देर रात दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी धरना स्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने में भेज दिया। वहीं, किसान यूनियन के कुछ नेता भी देर रात धरनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें भी बैरिकेडिंग के बाहर ही रोक दिया। फिलहाल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, स्वाति मालीवाल, AAP नेता सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

धरना

23 अप्रैल से धरने पर हैं पहलवान

बता दें कि 23 अप्रैल से देश के शीर्ष पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस मामले में 21 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 7 पहलवानों द्वारा की गई इस शिकायत में एक नाबालिग पहलवान भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR की है।