
आर्यन खान ड्रग्स मामला: समीर वानखेड़े और गोसावी की छापे से पहले की तस्वीरें सामने आईं
क्या है खबर?
आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले में हर रोज नई परतें खुल रही हैं और अब मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े की "स्वतंत्र गवाह" केपी गोसावी के साथ तस्वीरें आई हैं।
इन दोनों पर पहले से ही आर्यन को रिहा करने के लिए 18 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लग रहा है और अब ये तस्वीरें सामने आने के बाद उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं।
तस्वीरें
गोसावी और भाजपा नेता के साथ दिख रहे हैं वानखेड़े
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में वानखेड़े को नीली और लाल टी-शर्ट पहने गोसावी के साथ देखा जा सकता है। उन दोनों के साथ भाजपा नेता मनीष भानुशाली भी है जिसने कथित तौर पर ड्रग्स पार्टी की सूचना दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तस्वीरें क्रूज शिप पर छापे वाले दिन (2 अक्टूबर) की हैं और इन्हें मुंबई के बंदरगाह के अंदर मौजूद किसी ऑफिस में लिया गया है।
अन्य तस्वीरें
पहले भी आ चुकी हैं गोसावी और भानुशाली की विवादित तस्वीरें
इससे पहले छापे वाले दिन भी कुछ विवादित तस्वीरें आई थीं जिसने पूरे मामले में NCB पर सवाल खड़े किए थे। इनमें से एक तस्वीर में गोसावी को NCB ऑफिस में आर्यन खान के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है।
इसके एक अन्य तस्वीर में भानुशाली को दूसरे आरोपी अरबाज मर्चेंट को क्रूज शिप टर्मिनल से बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है। सवाल ये उठता है कि NCB की छापेमारी में ये क्या कर रहे थे।
अन्य आरोप
वानखेड़े और गोसावी पर रिश्वत मांगने का भी आरोप
वानखेड़े और गोसावी पर तो मामले में रिश्वत लेने का आरोप भी लगा है।
गोसावी का बॉडीगार्ड होने का दावा करने वाले एक दूसरे गवाह प्रभाकर सेल ने दावा किया है कि उन्होंने गोसावी और सैम डिसूजा नामक एक अन्य शख्स को आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने और अंत में 18 करोड़ रुपये में राजी होने की बात करते सुना था। इनमें से आठ करोड़ रुपये वानखेड़े को पहुंचने थे।
सवाल
महाराष्ट्र के मंत्री ने उठाए जांच और वानखेड़े पर गंभीर सवाल
इन्हीं तथ्यों को देखते हुए मामले में वानखेड़े की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने तो पूरे मामले को फर्जी बताया है। उन्होंने मामले में NCB और भाजपा की सांठगांठ होने का आरोप लगाया है।
मलिक ने वानखेड़े पर भी तीखे हमले किए हैं और उन पर बॉलीवुड में वसूली रैकेट चलाने से लेकर 26 मामलों में जांच की उचित प्रक्रिया का पालन न करने जैसे आरोप लगाए हैं।
जानकारी
वानखेड़े और गोसावी ने खारिज किए आरोप
वानखेड़े और गोसावी दोनों ने रिश्वत लेने के आरोपों से इनकार किया है। वानखेड़े ने आरोपों को निराधार बताया है, लेकिन NCB ने उनके खिलाफ जांच शुरू की है। गोसावी ने इन आरोपों को असल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है।
पृष्ठभूमि
क्या है आर्यन खान से संबंधित क्रूज शिप ड्रग्स मामला?
NCB की एक टीम ने 2 अक्टूबर को मुंबई के एक क्रूज पर छापा मार कर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था।
इस छापे में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे।
इस मामले की जांच वानखेड़े के नेतृत्व में हो रही है और उनकी टीम ने आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद होने का दावा किया है। वे मामले में आर्थर जेल में बंद हैं।