आर्यन खान ड्रग्स मामला: समीर वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच करेगी NCB
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिश्वत लेने के आरोपों में अपने मुंबई जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े के खिलाफ सतर्कता जांच का आदेश दिया है। वानखेड़े पर एक गवाह ने आर्यन खान को रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। NCB के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह खुद वानखेड़े के खिलाफ जांच का नेतृत्व करेंगे। उनके नेतृत्व में कल एक तीन सदस्यीय टीम वानखेड़े से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचेगी।
समीर वानखेड़े पर क्या आरोप हैं?
आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले के गवाह प्रभाकर सेल ने रविवार को कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने गोसावी और सैम डिसूजा नामक एक अन्य शख्स को 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की बात करते हुए सुना था और अंत में 18 करोड़ रुपये में बात बनी थी। इनमें से आठ करोड़ रुपये वानखेड़े को पहुंचने थे।
प्रभाकर का आरोप- NCB ने सादे कागज पर साइन कराए
खुदा को गोसावी का बॉडीगार्ड बताने वाले प्रभाकर ने यह दावा भी किया था कि उन्होंने गोसावी और सैम को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ बात करते देखा था। इसके बाद गोसावी ने उन्हें फोन कर गवाह बनने और किसी जगह जाकर 50 लाख रुपये लेने को कहा था। उन्होंने ये पैसे लेकर गोसावी को देने की बात कही है। प्रभाकर ने NCB के उनसे 10 सादे कागजों पर साइन कराने का आरोप भी लगाया है।
वानखेड़े ने किया आरोपों का खंडन
वानखेड़े ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि उन्होंने किसी से पैसे नहीं लिए। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के उनका असली नाम समीर दाऊद वानखेड़े होने के आरोप पर उन्होंने कहा है कि उनके परिवार, पिता और स्वर्गीय माता को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने अपनी माता के मुस्लिम और पिता के हिंदू होने की बात कही है। उन्होंने उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने की बात भी कही है।
NCB ने भी किया वानखेड़े का बचाव
NCB ने भी कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए मामले में वानखेड़े का बचाव किया है। इस हलफनामे में एजेंसी ने कहा है कि वानखेड़े का सर्विस रिकॉर्ड निष्कलंक है और वह ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से भरे हुए हैं। हालांकि फिर भी NCB मामले में उनके खिलाफ जांच करेगी। उन्हें पद से हटाने के सवाल पर DCP ज्ञानेश्वर ने कहा है कि अभी जांच शुरूआत चरण में है और वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।
3 अक्टूबर को हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी
NCB ने मुंबई में एक क्रूज पर छापेमारी कर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई आरोपियों को हिरासत में लिया था। कुछ घंटे की पूछताछ के बाद इन्हें 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। एजेंसी ने इनके पास से कोकीन, पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त करने का दावा किया है। आर्यन खान को इस मामले में जमानत नहीं मिली है और वो आर्थर रोड़ जेल में बंद हैं।