आर्यन खान मामले में गवाह गोसावी ने की लखनऊ में सरेंडर करने की कोशिश
आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के "स्वतंत्र गवाह" किरण गोसावी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। गोसावी का कहना है कि उसे मुंबई में खतरा है, इसलिए वह लखनऊ में सरेंडर करना चाहता है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि गोसावी यहां सरेंडर नहीं कर सकता क्योंकि लखनऊ पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती।
कई दिन से गायब था गोसावी
आर्यन खान ड्रग्स मामले से सुर्खियों में आए गोसावी के खिलाफ ठगी के एक मामले में लुकआउट नोटिस निकला हुआ है और वह पिछले कई दिन से गायब था। सोमवार को उसने अचानक से लखनऊ के मड़ियांव पुलिस स्टेशन में फोन कर सरेंडर करने का अनुरोध किया। सोशल मीडिया पर वायरल एक अपुष्ट ऑडियो क्लिप में गोसावी को एक दूसरे शख्स से इस संबंध में फोन पर बातचीत करते हुए सुना जा सकता है।
वायरल क्लिप में क्या है?
वायरल रिकॉर्डिंग में गोसावी दूसरे शख्स से पूछ रहा है कि क्या यह मड़ियांव पुलिस स्टेशन है। पुष्टि होने पर वह कहता है, "मैं वहां आना चाहता हूं। मैं किरण गोसावी हूं। मैं सरेंडर करना चाहता हूं।" दूसरे शख्स के ये पूछने पर कि वो यहां क्यों आया है, गोसावी कहता है, "इस समय ये मेरे लिए सबसे नजदीक पुलिस स्टेशन है।" अंत में दूसरा शख्स उसे सरेंडर करने की अनुमति देने से इनकार कर देता है।
मड़ियांव SHO ने किया कोई भी फोन कॉल आने से इनकार
वायरल क्लिप के बावजूद मड़ियांव के पुलिस स्टेशन ऑफिसर (SHO) मनोज सिंह ने इस संबंध में कोई भी कॉल न आने की बात कही है। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि गोसावी की सरेंडर की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुवकांत ठाकुर ने कहा है कि लखनऊ पुलिस के पास गोसावी के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है।
गोसावी ने कहा- मुंबई में खतरा, धमकी भरे फोन आ रहे
दूसरी तरफ गोसावी ने NDTV को फोन पर बताया कि वह लखनऊ में इसलिए सरेंडर करना चाहता है क्योंकि मुंबई में उसे खतरा महसूस होता है। ANI से बात करते हुए उसने कहा कि उसे लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं क्योंकि उसके कारण आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है। उसने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपों से भी इनकार किया है।
गोसावी के खिलाफ किस मामले में जारी हुआ है लुकआउट नोटिस?
गोसावी पर मलेशिया में नौकरी दिलाने के बहाने पुणे के एक व्यक्ति को ठगने का आरोप है। 2018 के इस मामले में गोसावी ने चिन्मय देशमुख से मलेशिया के एक होटल में नौकरी दिलाने के लिए 3.9 लाख रुपये लिए थे। जब नौकरी नहीं मिली तो देशमुख ने पैसे वापस मांगे, लेकिन गोसावी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। मामले में उसके खिलाफ फरसखाना पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) और IT कानून के तहत मामला दर्ज है।
आर्यन खान मामले में भी गोसावी पर गंभीर आरोप
आर्यन खान से संबंधित मामले में भी गोसावी पर कई गंभीर आरोप हैं। पहले तो वह आर्यन को क्रूज से पकड़ कर लाया, जिसका उसे कोई अधिकार नहीं है। फिर उसे NCB के ऑफिस में आर्यन के साथ देखा गया और उसकी सेल्फी भी वायरल हुई। अब उसका बॉडीगार्ड होने का दावा करने वाले प्रभाकर सेल ने उस पर आर्यन को छोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।